September 11, 2025

IIT Delhi में टूटा प्लेसमेंट का रिकॉर्ड, 50 स्टूडेंट्स को 1-1 करोड़ पैकेज का ऑफर

0
iit-delhi-placement-2022

Updated on: Dec 04, 2022

IIT Delhi Placement 2022: आईआईटी दिल्ली में कैंपस प्लेसमेंट का सीजन चल रहा है. देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में शामिल IIT Delhi में इस साल प्लेसमेंट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईटी दिल्ली में इस साल 50 से ज्यादा छात्रों को 1 करोड़ पैकेज के ऑफर आए हैं. वहीं, लगभग 20 छात्रों को हांगकांग, नीदरलैंड, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम और USA से International Jobs के ऑफर मिले हैं.

IIT Delhi में कुछ छात्रों ने इंटरनेशनल ऑफर्स के मुकाबले घरेलू ऑफर्स को स्वीकार किया है. छात्रों की संख्या के मामले में पहले दिन कैंपस में शीर्ष रिक्रूटर्स में अमेरिकन एक्सप्रेस, बजाज ऑटो, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, एनफेज सोलर एनर्जी, इंटेल और प्रैक्सिस ग्लोबल एलायंस शामिल हैं.

पिछले साल से अच्छा ऑफर

IIT Delhi ने कहा कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान प्राप्त नौकरी के प्रस्तावों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. IIT Delhi में लगभग 400 नेशनल और इंटरनेशनल संगठनों ने 800 से अधिक जॉब प्रोफाइल की पेशकश की हैं. प्लेसमेंट सीजन के बारे में बात करते हुए IIT Delhi के ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज की प्रमुख, डॉ. अनिष्या ओबराय मदान ने कहा, “हमारे छात्रों में निरंतर विश्वास को बनाए रखने के लिए सभी भर्ती संगठनों को धन्यवाद देना चाहते हैं.

International Placement देने में दिल्ली सबसे आगे

आईआईटी दिल्ली ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रोजगार रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष 50 में एकमात्र भारतीय शैक्षणिक संस्थान है. आईआईआई प्लेसमेंट में दी जाने वाली नौकरियां, उनकी सैलरी का अमाउंट हर बरस लंबे वक्त तक चर्चा में रहता है. इस साल का आईआईआई प्लेसमेंट भी 1 दिसंबर से शुरू हो गया है.

IIT दिल्ली के अलावा, आईआईटी-बॉम्बे से एक और आईआईटी कानपुर से एक, यानी कुल 3 छात्रों को 3.50 करोड़ रुपये से अधिक के ऑफर मिले. यह अब तक का सबसे ज्यादा सैलरी वाला ऑफर है. आईआईटी-दिल्ली के अनुसार, 1 दिसंबर और 2 दिसंबर, तक लगभग 650 नौकरी के प्रस्ताव और लगभग 550 यूनीक जॉब सिलेक्शन ऑफर छात्रों द्वारा प्राप्त किए गए. इसमें 250 से अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर शामिल हैं. कई छात्रों को कई प्लेसमेंट ऑफर भी मिले हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed