October 27, 2025

नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मंज़ूरी

0
nasal-vaccine-for-covid-approved

Updated: 23 दिसम्बर, 2022

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने नाक में डाली जाने वाली COVID वैक्सीन को मंज़ूरी दे दिया है और इसे टीकाकरण में आज से ही शामिल कर लिया जाएगा. आज से ये प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध होगी. जानकारी के अनुसार कोविशील्ड और कोवक्सिन वाले इसको ले सकते हैं. दूसरी ओर मंगलवार को देशभर के सभी अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार मॉक ड्रिल के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी दिल्ली के एक अस्पताल में मौजूद रहेंगे.

सूत्रों के अनुसार हमें जागरूक होने की जरूरत है न कि पैनिक क्रिएट करने की. पिछले 8 महीनों में भारत में मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है. पॉजिटिविटी सिर्फ 0.14% थी. 4 केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में कोई सक्रिय मामले नहीं हैं. मास्क फिलहाल एडवाइजरी के तौर पर ही रहेगा और शनिवार से सभी एयरपोर्ट्स पर रैंडम सैंपलिंग शुरू हो जाएगी. रैंडम सैंपलिंग के लिए यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और स्वास्थ्य मंत्रालय इसका खर्च खुद उठाएगा. सूत्रों के अनुसार एयरलाइन रैंडम ढंग से 2% यात्रियों की पहचान करेगी.

एहतियाती डोज पर सरकार का जोर

60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 60% लोगों को एहतियाती खुराक की आवश्यकता है. 18-59 साल – 78% को बूस्टर खुराक की जरूरत है

220 करोड़ डोज दिए

12 वर्ष और उससे अधिक का टीका कवरेज –

खुराक 1- 97%

खुराक 2- 90%
एहतियाती खुराक – 27% कवरेज

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *