September 11, 2025

उमा भारती का बड़ा बयान : ‘राम का नाम, हनुमान का नाम या हिंदू धर्म पर BJP का पेटेंट नहीं’

0
uma-bharti

Updated at : 31 Dec 2022

Madhya Pradesh News: बीजेपी नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने शुक्रवार को कहा कि राम का नाम, हनुमान का नाम या हिंदू धर्म पर बीजेपी का पेटेंट नहीं है. उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि कोई भी व्यक्ति इन पर आस्था रखता है या रख सकता है. अंतर सिर्फ इतना है कि इन पर हमारी आस्था राजनीतिक लाभ हानि से परे होती है. उन्होंने कहा कि राम, तिरंगा, गंगा और गौ इन पर मेरी आस्था बीजेपी ने तय नहीं की है. यह पहले से मेरे अंदर मौजूद थी. शराबबंदी उसी तरह की एक धारा है. इन बातों की लाइन मैंने खुद खींची है. बाकी बातों में बीजेपी जो तय करती है मैं वही करती हूं.

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने आगे कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जायेगा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं तो भारत टूटा हुआ कहां दिखता है. हमने (बीजेपी नीत केन्द्र सरकार) तो अनुच्छेद 370 भी हटा दिया. अगर भारत में कोई चीज जोड़ना है तो वह है पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके)राहुल गांधी को अपनी यह यात्रा पीओके तक ले जानी चाहिए.

‘प्रचंड मतों से जीतेगी बीजेपी’
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि साल 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचण्ड मतों से जीतेगी. कांग्रेस को महज 20 सीटें ही मिलेगी. आगामी चुनाव में उमा भारती की भूमिका पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपनी भूमि स्वयं तय करती हूं. जैसे राम मंदिर, घुसपैठ के खिलाफ, जैसे तिरंगा. बाकि राजनीतिक भूमिका तो पार्टी ही तय करेगी.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed