October 27, 2025

Seaplane in MP: मध्य प्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत इन 7 जगहों से उठा पाएंगे सी प्‍लेन का मजा

0
turkey-powerful-earthquake

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और लगातार बढ़ रही पर्यटकों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित सात स्थानों का चयन कर वहां सी प्लेन चलने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है. अगर इन प्रस्ताव पर सहमति बनती है, तो जल्द ही निजी विमान कंपनी द्वारा द्वारा सी प्लेन की शुरुआत की जाएगी.

बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश घूमने के लिए काफी ज्यादा पर्यटक आ रहे हैं. वह नई नई चीजों को एक्सप्लोर कर ऐतिहासिक जगहों का दीदार कर रहे हैं. ऐसे में अगर जल्द ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर के साथ 7 स्थानों पर सी प्लेन की शुरुआत होती है, तो पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा और सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होगा.

जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले सी प्लेन की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद में पीएम मोदी द्वारा की गई थी. ये शुरुआत 2019 में की गई थी. सी प्लेन में सवार होकर ही पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए थे. अब इसी की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी इसकी शुरुआत की जा रही है. इसके लिए प्रस्ताव की भी मांग की गई है.

ये है सी प्लेन की खासियत
पर्यटक विभाग के सहायक निर्देशक आरके मिश्रा ने बताया कि इन सी प्लेन की खासियत ये है कि ये भूमि और पानी दोनों में आसानी से उड़ान भर सकेंगे. इसके लिए कोई एयरपोर्ट या हवाई पट्टी नहीं बनाई जाएंगी. ये प्लेन बस 300 मीटर लंबे रनवे से ही उड़ान भर सकेंगे. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ फ्लोटिंग जेट्टी बनाने की जरुरत होती है.

इन स्थानों पर चलेगा सी प्लेन
>>कोलार बांध से लेकर इंदौर और इंदौर से लेकर हनुवंतिया तक चलेगी.
>>यशवंत सागर बांध से लेकर हनुमंतिया तक चलेगी.
>>तवा बांध से लेकर इंदौर तक चलेगी.
>>इंदिरा सागर बांध से लेकर भोपाल तक चलेगी.
>>तिगरा बांध से लेकर भोपाल तक चलेगी चलेगी.
>>बरगी बांध से लेकर भोपाल तक और भोपाल से लेकर इंदौर तक चलेगी.
>>गांधी सागर बांध से लेकर इंदौर तक चलेगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *