October 27, 2025

बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई दलित महिला की शादी में घुसे, मेहमानों पर तानी पिस्‍तौल

0
bageshwar dham

Updated: 20 फ़रवरी, 2023

छतरपुर : मध्‍य प्रदेश के बागेश्‍वर धाम के प्रमुख के भाई की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया है कि बागेश्‍वर धाम मंदिर के प्रमुख के भाई ने एक दलित महिला की शादी में घुसकर वहां मौजूद अतिथियों को कट्टा ( देसी पिस्‍तौल) दिखाकर धमकाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के भाई और धार्मिक उपदेशक सौरभ उर्फ शालिगराम शराब के नशे में थे. पुलिस के अनुसार, सौरभ ने बागेश्‍वर धाम के गीतों के बजाय बुंदेलखंड के लोकप्रिय राई नृत्‍य संगीत बजाए जाने पर आपत्ति जताई.

एक हाथ में सिगरेट लिए सौरभ को एक शख्‍स को गाली देते और उसके सिर पर पिस्‍तौल ताने देखा जा सकता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है. बता दें,  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री “भागवत कथा” के लिए देशभर में यात्रा करते हैं. हाल ही में, महाराष्ट्र के एक अंधविश्वास विरोधी संगठन ने उन्हें  नागपुर में एक कार्यक्रम में चमत्कारी शक्तियों को प्रदर्शित करके दिखाने की चुनौती दी है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *