MP Election 2023: 103 हारी सीटों को जीतने के लिए BJP की नई रणनीति

Last Updated: Feb 26, 2023,
भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (mp assembly election 2023) को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर गई हैं. बीते विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा (BJP) सीटों की संख्या में पिछड़ गई थी. वहीं इस बार हारी हुई 103 सीटों को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं करीबी से जीती सीटों पर भी मंथन करेगी. इसको लेकर बीजेपी लगातार दो दिन बैठके (meeting) करेगी.
बैठक में तय होगी नई रणनीति
आज यानी रविवार को मध्य प्रदेश भाजपा कार्यालय में बड़ी बैठक होगी. बता दें कि आज सुबह 10 बजे मन की बात कार्यक्रम के साथ बूथ विस्तारक अभियान पार्ट-2 एवं बूथ विस्तारक कार्ययोजना की बैठक आयोजित होगी. बैठक में प्रदेश टोली, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिले के प्रभारी महामंत्री और जिला टोली मौजूद रहेगी. जिसमें हारे हुए बूथों को जीतने से लेकर प्रत्याशियों के चयन की एक्सरसाइज शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि बीजेपी 103 हारी विधानसभा सीटों को लेकर आज से लगातार दो दिन बैठक करेगी. बैठक में सीटों पर नए नामों और जीत के लिए नई रणनीति तय की जाएगी. वहीं जिन सीटों पर भाजपा 2018 में बहुत कम अंतर से हारी है उन सीटों पर को लेकर भी मंथन होगा.
ये लोग होंगे शामिल
मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की दो दिन लगातार होने वाली बैठक में प्रदेश टोली, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिले के प्रभारी महामंत्री और जिला टोली मौजूद रहेगी. दोपहर 2.30 बजे आकांक्षी विधानसभा प्रभारी बैठक आयोजित होगी. 27 फरवरी को पार्टी के सातों मोर्चो की संयुक्त बैठक आयोजित होगी. मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष रहेंगे. 1 बजे समस्त मोर्चो की समानान्तर बैठक होगी. इन बैठकों में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद रहेंगे.