September 11, 2025
indian-idol-singing-reality-show

Last Updated: Apr 08, 2023,

Indian Idol Mini Mathur: टीवी के पॉपुलर शो ‘इंडियन आइडल’ के 6 सीजन होस्ट करने वालीं और कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं मिनी माथुर (Mini Mathur) ने हाल में सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. मिनी माथुर (Mini Mathur Tv Show) ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों कई सालों तक होस्ट करने के बाद उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol Winner) छोड़ दिया था.

सिर्फ पैसे कमाने पर होता फोकस…! 

एक्ट्रेस मिनी माथुर (Mini Mathur Age) ने Cyrus Broacha के पॉडकास्ट शो पर ‘इंडियन आइडल’ (Indian Idol) को लेकर पहली बार खुलकर बात की है. मिनी माथुर (Mini Mathur Reality Show) ने बताया, उन्होंने शो इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अहसास होने लगा था कि अब इसमें कोई रिएलिटी नहीं रह गई है. उन्होंने छह सीजन किए, जिसमें बाद सिर्फ पैसे कमाने पर फोकस होने लगा था. रियलिटी है नहीं, बल्कि उसे बनाया जा रहा है…

मिनी माथुर (Mini Mathur Indian Idol) ने बताया, उन्हें यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती थी कि शो की रिएलिटी अब कंस्ट्रक्टिव बन गई है. मिनी ने एक किस्से को याद करते हुए बताया, एक बार उन्हें शो के लिए कहा गया कि कंटेस्टेंट अपने रिश्तेदार को देखकर हैरान हो जाएगा जबकि उसे पहले से पता है कि रिश्तेदार शो में आने वाला है.

प्रोड्यूसर करते थे ऐसी डिमांड

मिनी माथुर (Mini Mathur Interview) ने पॉडकास्ट में बताया, प्रोड्यूसर्स उनके पास आते थे और कहते थे, धर्मेंद्र जी (Dharmendra) और हेमा (Hema Malini) आ रहे हैं, उनका कुछ मोमेंट करना है. तब उन्होंने जवाब दिया था कि मोमेंट करते हैं या होता है. मिनी ने बताया, सिर्फ यह इतना नहीं था, इसके बाद कई सारी जीजें कीं और सब एक जैसी ही थीं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed