September 12, 2025

MP Election 2023: मध्य प्रदेश BJP में बगावत, MLA नारायण त्रिपाठी ने बनाई विंध्य जनता पार्टी

0
mla-narayan-tripathi-formed-vindhya-janata-party

Updated at : 12 Apr 2023

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के एक विधायक ने बीजेपी से बगावत कर दी है. विधायक नारायण त्रिपाठी सरकार से नाराज चल रहे थे. उन्होंने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. नारायण त्रिपाठी ने विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ने का लोगों को ऑफर दिया है. मैहर सीट से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोमवार को कहा कि विंध्य जनता पार्टी (VJP) का रजिस्ट्रेशन हो गया है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में पृथक विंध्य प्रदेश भी बनाकर दिखाएंगे.

बीजेपी विधायक ने विंध्य इलाके की सभी तीस सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. मैहर में विंध्य प्रीमियर लीग सीजन-2 के समापन समारोह पर विंध्य पुनरोदय के संघर्ष में जनता का सहयोग मांगा. नेता जी सुभाष चंद बोस के नारे ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ की तर्ज पर कहा कि ‘तुम मुझे 30 दो, मैं तुम्हें विंध्य दूंगा.’

मध्य प्रदेश बीजेपी को तगड़ा झटका

बता दें कि नारायण त्रिपाठी अब तक सपा, कांग्रेस और बीजेपी से चार बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं. कई बार कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच त्रिपाठी बीजेपी में बने रहे. त्रिपाठी की सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कई बार तल्खी भी सामने आई. कहा जा रहा है कि नारायण त्रिपाठी के ऐलान से सतना ही नहीं प्रदेश की सियासी गरमाहट बढ़ गई है. सवर्ण मतदाताओं की नाराजगी के बावजूद पिछली बार विंध्य की 30 सीटों में से 27 पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हुई थी.

नारायण त्रिपाठी ने बनाई नई पार्टी

अब कहा जा रहा है कि इस बार नारायण त्रिपाठी की पार्टी का चुनावी मैदान में उतरने का सीधा असर बीजेपी के वोटों पर पड़ेगा. रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया जिले में बीजेपी के कब्जे वाली सीटों पर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है. विधायक त्रिपाठी जल्द ही विंध्य जनता पार्टी के बैनर तले बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा भी कराने जा रहे हैं. 3 से 7 मई तक चलनेवाली कथा से भक्तों में बेहद उत्साह नजर आ रहा है. विधायक नारायण त्रिपाठी ने बताया कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की 5 दिवसीय कथा का आयोजन मैहर देवी धाम में होगा. कथा के शुरू में 51 हजार कलश की शोभायात्रा निकालकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed