September 11, 2025

विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य पर ब्रह्मकुमारीज के क्षेत्रीय कार्यालय राजयोग भवन भोपाल, द्वारा कमला पार्क में जन जागरण अभियान किया गया

0
बीके

19 April 2023,

Bhopal:  18 अप्रैल 2023 को  ।

18 अप्रैल 2023 विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य पर ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय राजयोग भवन भोपाल द्वारा कमला पार्क , भोपाल में जन जागरण अभियान किया गया।

भारत की अनूठी संस्कृति नमस्ते भारत को चरितार्थ करते हुए स्लोगन: “करो नमस्कार, होगा चमत्कार” की मुख्य संस्कृति पर एक अनूठी शोभा यात्रा (रैली) कमला पार्क से व्ही.आई.पी. रोड राजा भोज के स्टेचू तक निकाली गई। कमला पार्क में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश भोपाल जोन की जोनल इन चार्ज एवं प्रशासक विंग की राष्ट्रीय सयोंजिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बी के अवधेश दीदी जी, बी के ज्योति, क्षेत्रीय संयोंजिका, पर्यटन विभाग, बी के लीला, बी के आकृति, बी के दीपेन समेत करीब 100 भाई बहन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान रानी कमलापति एवं राजा भोज की प्रतिरूप त्यार किया गया और उनकी विशेषताओं का वर्णन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ग्वालियर से पधारी ब्रह्माकुमारी ज्योति ने विश्व विरासत दिवस के अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा की आज का दिन पूरे विश्व में मनाया जाने वाला वह दिन है जिस दिन हर नागरिक अपने देश विदेश के विरासत में मिले दार्शनिक एवं धार्मिक स्थलों को याद करता है जहां पर प्राचीन समय में लोगों ने अपने साहस वीरता का प्रदर्शन किया आज तक हम सभी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन को भी गुणों से भरपूर कर रहे हैं यही हमारा संदेश है हम अपने जीवन में पुरानी बातों को याद रखते हुए अपनी संस्कृति को अपनी पहचान बनाना है इसके लिए वर्तमान समय के हेलो हाय छोड़कर हाथ जोड़कर नमस्कार करें जो नम्रता का सूचक है जिससे सामने वाले का सम्मान होता है दिल से दिल का मिलन होता है टूटे रिश्ते जुड़ जाते हैं अहंकार खत्म हो जाता है इसीलिए आज के दिवस को हम सभी मनाते हुए अपने जीवन में दिव्य गुणों को धारण करें।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed