September 11, 2025

आज रीवा में पीएम मोदी, 7000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की देंगे सौगात

0
pm-modi-rewa-visit

Updated on: Apr 24, 2023,

रीवा:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज मध्यप्रदेश के रीवा दौरे पर होंगे. पीएम मोदी रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में शामिल होंगे. पीएम के इस दौरे को देखते हुए बीजेपी समर्थकों में उत्साह है. प्रधानमंत्री शहर के एसएएफ मैदान में पंचायती राज संस्थाओं को संबोधित करेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री पीएम आवास योजना के 4 लाख से अधिक लाभार्थियों को डिजिटली गृह प्रवेश भी करायेंगे.

पीएम मोदी मध्य प्रदेश को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे. वह जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ रुपये की 5 बड़ी वाटर सप्लाई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 2300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. नरेंद्र मोदी सुबह अलग-अलग विभागों की विकास प्रदर्शनियों को भी देखने जाएंगे. इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रहेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी के दिग्गज नेता और सांसद गिरिराज सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए रीवा में भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है. एसपीजी, सीआरपीएफ के जवानों के अलावा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि लगभग 3500 से अधिक पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.

पीएम मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोगों के आने की उम्मीद है. ऐसे में पहले से ही प्रशासन ने पार्किंग की व्यवस्था कर रखी है, ताकि लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने में कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शहर में ड्रोन उड़ाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाकों के घरों की भी जांच की है. पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर भी नजर रख रही है. चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed