September 12, 2025

यूनिवर्सिटी के चुनाव में पहली बार ABVP ने मुस्लिम लड़की को चुनाव में उतारा

0
abvp-first-ever-muslim-woman-candidate-in-hyderabad-university-election

Last Updated: Nov 07, 2023

Hyderabad University Elections: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने पहली बार 9 नवंबर को हैदराबाद यूनिवर्सिटी (UoH) छात्र संघ चुनाव के लिए एक मुस्लिम महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा है शेख आयशा अध्यक्ष बनने के लिए SFI-ASA-TSF गठबंधन के मोहम्मद अतीक अहमद के साथ मुकाबला करेंगी. यह केंद्रीय विश्वविद्यालय में संघ के शीर्ष पद के लिए दो अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के बीच यह पहला मुकाबला है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विशाखापत्तनम की शेख आयशा केमिस्ट्री में पीएचडी कर रही हैं अहमद भी पीएचडी छात्र हैं और हैदराबाद के निवासी हैं.

निवर्तमान अध्यक्ष, प्रज्वल गायकवाड़, अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन (ASA) के नेतृत्व वाले गठबंधन से थे, जिसमें SFI और TSF अन्य भागीदार थे बता दें SFI सीपीएम की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया है और TSF ट्राइबल स्टूडेंट्स फेडरेशन है.

निवर्तमान अध्यक्ष, प्रज्वल गायकवाड़, अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन (ASA) के नेतृत्व वाले गठबंधन से थे, जिसमें SFI और TSF अन्य भागीदार थे बता दें SFI सीपीएम की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया है और TSF ट्राइबल स्टूडेंट्स फेडरेशन है.

SFI के नेतृत्व वाले गठबंधन से उनके प्रतिद्वंद्वी आयशा के तर्क को खारिज करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि आयशा का चयन ‘प्रतिनिधित्व की राजनीति’ के अलावा कुछ नहीं था अतीक ने तर्क दिया, ‘एबीवीपी हमेशा यही करती है.’

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed