October 24, 2025

Amarnath Yatra Accident: अमरनाथ यात्रा में बड़ा हादसा, पहलगाम रूट पर तीर्थयात्रियों से भरी 3 बसें टकराईं

0
amarnath-yatra-big-accident

Last Updated:

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पहलगाम रूट पर जा रहे श्रद्धालुओं के काफिले में शामिल 3 बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में कम से कम 36 श्रद्धालु घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि हादसा चंदरकोट लंगर स्थल के पास उस वक्त हुआ, जब बसों के ब्रेक फेल हो गए और वे एक-दूसरे से टकरा गईं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल रामबन पहुंचाया गया. राहत कार्य में तेजी दिखाई गई और स्थिति को जल्द नियंत्रण में लाया गया.
पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 3 जुलाई को ही यात्रा शुरू हुई है. 39 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षा बंधन के साथ संपन्न होगी. श्रद्धालु 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक पहुंचने के लिए दो रास्तों पहलगामऔर बालटाल रूट में से किसी एक को चुनते हैं. पहलगाम रूट से यात्रा करने वाले श्रद्धालु चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी होते हुए कुल 46 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करते हैं.
इसी बीच शनिवार को एक और जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीर की ओर रवाना हुआ. इसमें 6,979 श्रद्धालु शामिल हैं, जिनमें से 2,753 यात्री बालटाल बेस कैंप के लिए जबकि 4,226 यात्री नुनवान (पहलगाम) के लिए रवाना हुए. ये सभी श्रद्धालु भगवती नगर यात्रा निवास से दो काफिलों में 312 वाहनों के ज़रिए निकले.
अब तक के आंकड़ों के अनुसार, अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से दो दिनों में 26,800 से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं. इस घटना के बाद प्रशासन ने यात्रा में सुरक्षा और सावधानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगे कोई हादसा न हो. पुलिस यात्रियों से अपील कर रही है कि वे यात्रा नियमों का पालन करें और प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *