September 11, 2025

BJP पर भड़के केजरीवाल, कहा- लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज, मोदी को बताया हिटलर

0
arvind-kejriwal-tweets-mplive.co.in

नई दिल्ली, 23 मार्च 2019,

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में होली के दिन एक मुस्लिम परिवार की बदमाशों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर ट्वीट किया है और अपना गुस्सा जताया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेश में गुंडे हैं, इनकी पार्टी लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज है, इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है और कहा है कि जिस तरह सत्ता के लिए हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उसका खून करते थे, उसी तरह मोदी जी भी सत्ता के लिए ये करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं. पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है?

बता दें कि गुरुग्राम के भोंडसी के भूपसिंह नगर इलाके में मुस्लिम परिवार के कुछ बच्चे शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे. इस मामले को लेकर वहां कुछ विवाद हुआ इसके बाद 30 से 35 बदमाशों ने शाहिद नाम के शख्स को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान घर की लड़कियां, बच्चे और महिलाएं लगातार मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन बदमाश रुके नहीं. बदमाशों की पिटाई से ये शख्स बेहोश गया है. हरियाणा पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज कर लिया है और लगभग 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गुरुग्राम में मारपीट की इस घटना के बाद कुछ ही घंटों में इसका वीडियो ट्वीटर, फेसबुक और व्हाट्सअप पर वायरल हो गया. इस घटना पर गुस्सा जताते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदियों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश में ऐसी ही हालत की चिंता जता रहे थे. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी अब उस शख्स को जेल भिजवा देंगे जिसने इस वीडियो को बनवाया है.

आज सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे किस धर्मग्रंथ में लिखा है कि मुसलमानों को मारो, ऐसा करने वाले हिन्दू नहीं हैं बल्कि गुंडे हैं. केजरीवाल ने कहा कि  इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है.  केजरीवाल ने कहा कि हिट्लर भी सत्ता के लिए यही करता था. हिटलर के गुंडे लोगों को पीटते थे, उनका खून करते थे और पुलिस जिन्हें मारा, उन्हीं के खिलाफ केस करती थी. मोदी जी भी ये सत्ता के लिए करवा रहे हैं, हिटलर के रास्ते चल रहे हैं. पर मोदी समर्थकों को दिखाई नहीं देता कि हमारा भारत किधर जा रहा है? गुरुग्राम पुलिस ने कहा है कि इस घटना के दोषियों को सजा दी जाएगी, पुलिस की जांच चल रही है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed