HOLI: धीरेंद्र शास्त्री भक्तों पर बरसाएंगे गुलाल, कथावाचक चित्रलेखा भी आएंगी
Last Updated: Mar 12, 2025,
Dheerendra Shastri News: हर साल की तरह इस साल भी बागेश्वर धाम में होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. महोत्सव की शुरुआत आज बालाजी सरकार को रंग गुलाल समर्पित करने के साथ होगी. महोत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध कथावाचक चित्रलेखा शामिल होंगी.वहीं तीसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक प्राची बागेश्वर धाम आएंगी. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री भक्तों पर रंगों की बरसात करेंगे. महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों के साथ ही बागेश्वर बगिया के फूलों की भी प्रस्तुति होगी.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तों पर बरसाएंगे रंग
दरअसल, बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथावाचक और पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भक्तों पर रंगों की वर्षा करने की तैयारी में हैं. बागेश्वर धाम में आज से तीन दिवसीय होली महामहोत्सव शुरू हो रहा है. महोत्सव की शुरुआत बालाजी सरकार को रंग समर्पित करने के साथ होगी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने धाम में होली का ऐलान करते हुए बताया कि बालाजी को रंग और अबीर समर्पित किए जाएंगे और बागेश्वर धाम में 3 दिनों तक होली खेली जाएगी. बागेश्वर धाम की होली में देशभर की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी.
कई बड़ी हस्तियां महोत्सव में होंगी शामिल
महोत्सव का आगाज आज बुधवार से हो रहा है. महोत्सव के पहले दिन सुप्रसिद्ध कथावाचक चित्रलेखा शामिल होंगी.वहीं तीसरे दिन सुप्रसिद्ध कथावाचक प्राची बागेश्वर धाम आएंगी. महोत्सव में क्षेत्रीय कलाकारों के साथ ही देशभर से आने वाले बागेश्वर बगिया के फूलों की प्रस्तुति भी होगी. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वीडियो जारी कर देशभर के बागेश्वर धाम प्रेमियों और भक्तों को रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी की मंगलकामना की है.
