October 27, 2025

अगले 3 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

0
banks-will-remain-closed-for-the-next-3-days-mplive
Updated: Jan 30, 2020,

नई दिल्‍ली : अगर आप बैंक (Banks) से जुड़े कामकाज निपटाना चाहते हैं तो आज ही निपटा लें, क्‍योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको दिक्‍कत हो सकती है. दरअसल, अगले 3 दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आप पैसे निकालना चाहते हैं या बैंकिंग सेवाओं से जुड़े कामों को निपटाना चाहते हैं तो उसे आज ही निपटाना बेहतर होगा.

आपको बता दें कि शुक्रवार और शनिवार (31 जनवरी और 1 फरवरी) को बैंकों की हड़ताल है. इससे बैंकों का कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा. वहीं, 2 फरवरी यानी रविवार को साप्‍ताहिक अवकाश  भी है, जिसकी वजह से भी इस दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में 3 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. हड़ताल और एक दिन साप्‍ताहिक अवकाश के चलते एटीएम (ATM) मशीनों में भी कैश की किल्‍लत होने की भी आशंका है.

हड़ताल को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत कई सार्वजनिक बैंकों ने पहले ही ग्राहकों को अलर्ट कर दिया है. हालांकि, प्राइवेट बैंकों पर इस हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा. ऑनलाइन बैंकिंग भी चलती रहेगी.

ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के संगठन की मुख्‍य मांग सैलरी में इजाफे को लेकर है, क्‍योंकि बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है. इसके अलावा काम का समय तय करने, पारिवारिक पेंशन आदि से जुड़ी मांगें भी हो रही हैं.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *