September 11, 2025

Bhopal Air Show: आसमान चीरते निकल गए तेजस और सुखोई, दीवाने हुए लोग

0
bhopal-air-force-air-show-2023

LAST UPDATED : 

भोपाल. भारतीय वायु सेना का भव्य एयर शो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू हो गया है. इसमें तेजस और सुखोई अद्भुत करतब दिखा रहे हैं. सेना के हेलीकॉप्टर ने आकाश में त्रिशूल बनाया. सेना के फाइटर जेट आसमान को चीरते ऊपर निकल गए. इस दौरान भोपालवासियों का उत्साह देखने लायक है. बता दें, यह एयर शो वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस पर आयोजित किया जा रहा है. एयर शो भोपाल के बोट क्लब पर आयोजित किया गया है. एयर शो को खास बनाने के लिए भोपाल, आगरा और ग्वालियर एयरबेस पर 300 से अधिक अफसर और जवान जुटे हुए हैं.

इस शो की रिहर्सल के लिए देश की ताकत लड़ाकू विमान तेजस, सुखोई, मिराज-2000 ग्वालियर से तो ट्रांसपोर्टर विमान पृथ्वी, गजराज 500 किमी दूर आगरा एयरबेस से उड़ान भर रहे थे. सूर्य किरण के नौ, दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाला रूद्र , मिराज, सारंग के चार, चेतक सहित 21 एयर क्राफ्ट और हेलीकॉप्टर भोपाल एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे थे. सारंग हेलीकॉप्टर धुंआ छोड़ते हुए चमकदार प्रदर्शन कर रहे थे.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed