September 11, 2025

भोपाल में बड़ा हादसा : भारत पेट्रोलियम के डिपो में टैंकर भरते वक्त धमाका , 7 लोग झुलसे

0
Blast In Petroleum Depot In Bhopal

LAST UPDATED : 

भोपाल. भोपाल में बड़ा हादसा हो गया. यहां भारत पेट्रोलियम के एक डिपो में डीजल टैंकर में आग लगने से ज़बरदस्त धमाका हो गया. हादसे में 7 लोग घायल हो गए. इनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां सबका इलाज चल रहा है. कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और झुलसे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

भोपाल के खजूरी इलाके के बकानिया में स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में बीती रात हादसा हो गया. टैंकर में रिफिलिंग के दौरान ये दुर्घटना घटी. डिपो में ईंधन की रिफिलिंग की जा रही थी. बस उसी दौरान टैंकर में आग लगी औऱ जोरदार धमाका हो गया. पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से फैली. वहां मौजूद टैंकर का ड्राइवर क्लीनर और बाकी कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने उन्हें बुरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद दूसरे स्टाफ ने समय रहते आग को बुझा दिया और घायलों को भोपाल के ही एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस मामले में स्थानीय थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
खबर मिलते ही कलेक्टर अविनाश लवानिया ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना और उनसे घटना के बारे में जानकारी ली. अविनाश लवानिया ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके और आगे से इस तरीके की घटना ना हो उसके उपाय ढूंढे जा सकें. फिलहाल कंपनी की तरफ से भी इंटरनल जांच पड़ताल शुरू हो गई है.

बड़ा हादसा हो सकता था…
आग की चपेट में आने से पास में ही खड़ा एक अन्य ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. जिस वक्त आग लगी उस समय आसपास दूसरे टैंकर भी खड़े हुए थे. समय रहते यदि आग काबू में नहीं आती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस मामले में कंपनी के प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप भी लग रहे हैं. यह आरोप वहां पर मौजूदा व्यवस्था को लेकर लग रहा है. हालांकि अब जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच करा रहा है. इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भोपाल के बकानिया से पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक के फटने से कर्मचारियों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से सभी घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed