September 11, 2025

भोपाल: फेथ ग्रुप के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

0
bhopal-income-tax-department-raids-many-locations-of-faith-group-mplive
Updated: Aug 20, 2020,
भोपाल: करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी के शक में आयकर विभाग टीम ने फेथ बिल्डर के यहां आज सुबह छापामार कार्रवाई की. टीम ने भोपाल स्थित बिल्डर के कोलार रोड स्थित फेथ कंपनी के हेड ऑफिस के अलावा इंदौर सहित कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की. ये पूरी कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके से हुई कि भोपाल के आयकर यूनिट तक को भनक नहीं लगी.
बताया जा रहा है फेथ बिल्डर के यहां ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का इन्वेस्टमेंट है. हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को इससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी हाथ लगे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज सुबह 3 इनोवा कार में 6 लोगों की टीम पहुंची. कार की विंड स्क्रीन पर कोविड 19 के स्टीकर लगे हुए थे. यह पूरी कार्रवाई गोपनीय ढंग से की गई है और भोपाल पुलिस को भी इसके बारे में नहीं बताया गया था. हालांकि कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने ऑफिस पहुंचकर लोकल पुलिस को इसकी सूचना दी.
बड़े रिटायर अधिकारियों के काली कमाई की जानकारी
बता दें कि इस छापेमार कार्रवाई में टीम के हाथ फेथ बिल्डर के बावड़िया कला सहित कई बड़े प्रोजेक्टस के दस्तावेज हाथ लगे हैं. इनमें गड़बड़ी और काली कमाई के निवेश की जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार डीजी स्तर से रिटायर हुए एक आईपीएस और एक अन्य आईपीएस के लेन-देन के दस्तावेज हैं.
आपको बता दें कि फेथ ग्रप का संचालन राघवेंद्र सिंह के नाम से किया जाता है. सूत्रों के मुताबिक राघवेंद्र सिंह प्रदेश के आईपीएस अधिकारी का रिश्तेदार है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी जांच प्रदेश के आईपीएस अधिकारी तक भी पहुंच सकती है.
CREDIT: ZEE MP CG

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed