October 24, 2025

ईद पर काली पट्टी बांधे मस्जिद जाते दिखे मुसलमान, भोपाल में इस बात का कर रहे विरोध

0
bhopal-people-seen-wearing-black-arm-bands-offer-namaz

Updated at : 31 Mar 2025

Eid 2025 Celebration in Bhopal: मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में सोमवार (31 मार्च) को ईद का पाक पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों की बांह पर काली पट्टी बंधी दिखी.

दरअसल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज (सोमवार, 31 मार्च) वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें.

 

रमजान की आखिरी नमाज के दौरान भी विरोध
यही कारण है कि बच्चों से लेकर बूढ़ों तक लोग काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज अदा करने पहुंचे. इससे पहले शुक्रवार (28 मार्च) को भी देशभर में कई जगहों पर वक्फ संशोधन बिल का विरोध देखने को मिला. कई इस्लामिक संगठन इसमें हिस्सा लेते नजर आए. भोपाल में रमजान की आखिरी नमाज के दौरान भी वक्फ बिल का विरोध किया गया.

वक्फ बोर्ड का कहना है कि अगर संशोधन विधेयक पास कर दिया गया तो उनके हाथ से मस्जिद, दरगाह, मदरसे, कब्रिस्तान और कई अन्य संस्थान उनके हाथ से चले जाएंगे.

क्या है वक्फ संशोधन बिल?
नए वक्फ संशोधन बिल के मुताबिक, वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकेगी. जब तक वक्फ को दान में जमीन न मिली हो, तब तक वह वक्फ की संपत्ति नहीं होगी. भले ही उसपर मस्जिद क्यों न बनी हो.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *