September 11, 2025

Bhopal Rachna Tower Case: आरोपियों को पकड़वाने वालों को मिलेगा इतना इनाम

0
bhopal-rachna-tower-loot-case

Last Updated : 

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में 7 अगस्त को विधायकों-मंत्रियों-सांसदों के लिए बने रचना टावर अपार्टमेंट में 12 लाख रुपये की लूट हो गई थी. यहां दो बदमाश नकाब पहनकर आए और छत्तीसगढ़ के बड़े व्यापारी से 12 लाख रुपये लूट ले गए. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हजारों रुपये का इनाम घोषित किया है. आरोपियों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को भोपाल पुलिस तीस हजार रुपये देगी. भोपाल क्राइम ब्रांच ने इसके लिए नंबर 947990547 जारी किया है. इसके अलावा आरोपियों का पता बताने वाले भोपाल स्थित कंट्रोल 9479990454 पर भी कॉल कर सकते हैं.

गौरतलब है कि रचना टावर को विधायकों-मंत्रियों के लिए बनाया गया है. 7 अगस्त को बदमाशों ने इस टावर के फ्लैट नंबर MI-108 में वारदात को अंजाम दिया. दो बदमाश नकाब पहनकर आए और बंदूक की नोंक पर शराब कारोबारी संतोष साहू से 12 लाख रुपये लूट ले गए. दरअसल, यहां उनकी फर्म आरएस प्रीमियम लिकर्स का ऑफिस है. उनके फ्लैट के सामने वाले हिस्से में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का फ्लैट है. उनके फ्लैट में रिश्तेदार रहते हैं.

क्या कहती है पुलिस
यह लूट सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुई. पुलिस को तीन घंटे बाद इसका पता चला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. इस लूट को लेकर जोन-2 डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने कहा कि बदमाशों ने संतोष को बंधक बनाकर लूटा. अभी इस बात की जांच की जा रही है कि लूट कितने रुपये की है. अभी तक जांच में करीब 12 लाख रुपये की लूट होने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि इस लूट के तार 2 अगस्त को हुई लूट की कोशिश से जुड़ सकते हैं. पुलिस सीसीटीवा खंगाल रही है.

कौन है वो जिसके घर हुई लूट
बता दें, संतोष साहू छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी हैं. उनकी चार दुकानें भोपाल में भी हैं. वे यहां अपने स्टाफ के साथ रहते हैं. इस आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधि संचालित हो रही हैं. सवाल उठ रहा है कि आखिर इस आवासीय फ्लैट में शराब कारोबारी का दफ्तर कैसे चल रहा था. कौन यहां बिना सूचना के व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित कर रहा था. इसलिए पूछताछ के लिए विधायकों को भी नोटिस दिया जाएगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed