September 11, 2025

छह महीने में भोपाल एयरपोर्ट पहले पायदान से गिरकर 43वें नंबर पर आया

0
bhopal-raja-bhoj-airport-ranking

Updated at : 26 Jul 2024,

Bhopal Raja Bhoj Airport: राजधानी भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट हर सेंगमेंट में फेल हुआ है. छह महीने पहले राजा भोज एयरपोर्ट सर्वे रिपोर्ट में पहले नंबर पर था. अब पहले पायदान से गिरकर सीधे 43वें स्थान पर आ गया है. अचानक आई गिरावट से भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन भी हैरान है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा जांच करने का आग्रह किया है. बता दें कि भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण साल में दो बार ग्राहक सर्वेक्षण करता है.

भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने हाल ही में 61 टियर-2 हवाई अड्डों की जांच की. जांच में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मात्र 3.7 अंक ही मिले. इससे पहले 2023 के दूसरे सर्वेक्षण में परफेक्ट 5/5 स्कोर किया था. लेकिन इस सर्वे में हर पैरामीटर पर प्रदर्शन तेजी से गिरा है. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण की तरफ से भोपाल एयरपोर्ट को दिए गए अंक के अनुसार रेस्तरां वैल्यू-फॉर-मनी सेगमेंट में सबसे तेज गिरावट देखी गयी.

छह महीने में कहां पहुंच गया भोपाल एयरपोर्ट?

2023 में 4.93 अंक से घटकर 2024 में 2.99 गिरावट हो गयी. रेस्तरां सेवा गुणवत्ता स्कोर भी 4.99 से गिरकर 3.38 हो गया. पार्किंग की वैल्यू-फॉर-मनी रेटिंग 4.99 से गिरकर 3.42 हो गई है. शिष्टाचार और मदद के लिए जाने जाने वाले सुरक्षा कर्मचारियों का अंक भी 2023 में 4.99 से घटकर 2024 में 3.43 हो गया. बता दें कि यात्री पार्किंग सुविधा से संतुष्ट नहीं है. रेस्तरां व्यवस्था भी यात्रियों को पसंद नहीं आई है, जिसके कारण रेटिंग में तेजी से गिरावट आई है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed