September 12, 2025

Bhopal Station New Building: 17 करोड़ रुपये में बनी भोपाल स्टेशन की नई बिल्डिंग

0
bhopal-station-new-building

Updated at : 07 May 2023

Madhya Pradesh News: भोपाल (Bhopal) स्थित रेलवे स्टेशन (Railway Station) के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बनी नई बिल्डिंग का उद्घाटन आज होने जा रहा है. इस बिल्डिंग का निर्माण 17 करेाड़ रुपये की लागत से कराया गया है. बिल्डिंग का उद्घाटन उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. बिल्डिंग का उद्घाटन दोपहर 12 बजे किया जाएगा.

17 करेाड़ रुपये की लागत से बनाई गई बिल्डिंग

इस बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है. 17 करेाड़ रुपये की लागत से बनाई गई इस नई बिल्डिंग में बेबी फीडिंग रूम, ओपन एयर मल्टी कुशियन रेस्टोरेंट, पॉड होटल, फूड प्लाजा, किड जोन, कमर्शियल स्पेस आदि है. नवनिर्मित इस बिल्डिंग में प्लेटफार्म-1 पर जाने के लिए तीन द्वार हैं. एक द्वार किड जोन की तरफ से एस्केलेटर से होते हुए, दूसरा टिकट काउंटर के सामने से और तीसरा द्वारा बिल्डिंग के दूसरे छोर से होगा.

फोर व्हीलर पार्किंग को भी शिफ्ट किया गया

इसके अलावा 17 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित बिल्डिंग में एक वीआईपी गेट भी है जो जीआरपी थाने के पास से है. बता दें रेलवे द्वारा बनाई गई इस बिल्डिंग में यात्रियों के वाहनों की पार्किंग के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है. फोर व्हीलर पार्किंग को भी शिफ्ट किया गया है. पार्किंग अब नई बिल्डिंग और जीपीओ के बीच रहेगी. यात्री अब प्लेटफार्म-1 की मुख्य सड़क से सीधे गेट के अंदर आते ही वाहन पार्क कर सकेंगे और पार्किंग के पास ही मौजूद गेट से सीधे नई बिल्डिंग में प्रवेश कर सकेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed