October 27, 2025

MP: शाजापुर में बड़ा हादसा, पार्वती नदी में डूबीं 5 बालिकाएं, 1 की मौत, 3 की तलाश जारी

0
big-accident-in-shajapur-5-girls-drowned-in-parvati-river-mplive

Updated: 24 Aug 2020,

शाजापुर
जिले के कालापीपल क्षेत्र के अंतिम छोर और सीहोर जिले की सीमा पर पार्वती नदी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ही परिवार की 5 बालिकाएं नदी में डूब गई। इनमें से 2 बालिकाओं को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है और एक बालिका जीवित है। जबकि 3 सगी बहनों की तलाश की जा रही है।

रेस्क्यू के लिए शाजापुर से होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो गई हैं। उधर सीहोर जिले से भी राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुकी है। गौरतलब है कि बीते शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश भर में तेज बारिश हुई है। जिससे नदी नाले उफान पर हैं, यह लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

दरअसल, सोमवार को सीहोर जिले के ग्राम मुंडला मीणा निवासी एक परिवार पार्वती नदी के पास पहुंचा था। यहां 5 बच्चियां नदी के पानी में अठखेलियां कर रही थी। तभी वह पानी के तेज भंवर में फंस गई। और पानी में बह गईं, मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चियों को तलाशने का प्रयास किया।

उन्होंने 2 बच्चियों को नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि 3 बच्चियों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। हादसे की जानकारी लगते ही कालापीपल तहसीलदार और सीहोर जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे में अफसान निवासी जूनिया बाड़ी कस्बा सीहोर की मौत हो गई है और मुन्नी पिता निवासी मुंडला कलां को जीवित बचा लिया गया है।

तीन सगी बहनें मनता शाह, केलसा और सानिया की तलाश जारी है। वहीं, रेस्क्यू देखने के लिए बड़ी संख्या में वहां लोगों की भीड़ मौजूद है। साथ ही परिवार में चीत्कार मचा हुआ है।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *