September 11, 2025

पंचायत चुनाव जीतने की तैयारी! सीएम शिवराज 17 मई से देंगे लगातार बड़ी सौगातें

0
bjp-government-on-panchayat-local-body-election

Last Updated: May 16, 2022,

भोपालः ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यही वजह है कि सत्ताधारी भाजपा ने भी स्थानीय निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके लिए सरकार आगामी 17 मई को मिशन नगरोदय की शुरुआत करेगी. साथ ही सीएम आम जनता को कई बड़ी सौगातें देंगे.

मंत्रियों को दी जिम्मेदारी 
भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव जीतने के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी दे दी है. सीएम शिवराज ने विभिन्न मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और नेताओं को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी. बता दें कि अभी स्थानीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सरकार ने गांव और नगर स्तर की कई योजनाओं की लॉन्चिंग की तैयारी कर ली है.

17 मई को सरकार मिशन नगरोदय के जरिए विकास कार्यों की सौगात देगी. विकास योजनाओं की शुरुआत मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्रियों की मौजूदगी में होगी. 17 मई को ही मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत की जाएगी. वहीं 18 मई को मुख्यमंत्री कल्याण योजना के तहत किसानों के खातों में राशि भेजी जाएगी. बता दें कि सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक भी होनी है. इस बैठक में भी आगामी चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जा सकती है.

16 मई को सरकार संबल योजना के हितग्राहियों को भी अनुग्रह राशि के तौर पर 600 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी. वहीं 17 मई को प्रधानमंत्री आवास योजना के शहरी हितग्राहियों को भी गृह प्रवेश राशि के तौर पर 600 करोड़ रुपए और अन्य योजनाओं के प्रारंभ के लिए 12000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. 17 मई को ही मूंग दाल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 18 मई को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 1650 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी.

19 मई को मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को लाभ और प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा. 20 मई को कायाकल्प अवार्ड का विभागीय कार्यक्रम होगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed