September 11, 2025

BJP शासित 9 राज्यों में मिलेगा और सस्ता पेट्रोल-डीजल, अतिरिक्त कटौती का किया ऐलान

0
bjp-announce-additional-cuts-in-petrol-and-diesel-price

Updated: 4 नवम्बर, 2021,

नई दिल्ली: 

भाजपा शासित नौ राज्यों – असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अतिरिक्त कटौती का ऐलान किया है. दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार के पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) कम करने बाद अब कई राज्यों की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है. राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट (VAT) कम करने की घोषणा की है.

असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक और गोवा ने केंद्र की राहत के अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पेट्रोल पर वैट 2 रुपये प्रति लीटर कम किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य जल्द ही पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने के लिए एक अधिसूचना जारी करेगा.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘माननीय पीएम मोदी जी के नेतृत्व में पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कमी के केंद्र सरकार के फैसले के बाद. त्रिपुरा सरकार ने भी कल से पेट्रोल और डीजल की लागत में 7 रुपये की कमी करने का फैसला किया है.’

राज्य लंबे समय से केंद्र से पेट्रोल और डीजल दोनों पर वैट कम करने का आग्रह कर रहे हैं, जिनकी कीमतें पिछले कुछ महीनों से लगातार  बढ़ रही हैं. कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 120 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई थीं जबकि डीजल ने तीन महानगरों में 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया था.

ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र पर हमले कर रहा है. 1 नवंबर को, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की दरों के बारे में “टैक्स जबरन वसूली” हैशटैग के साथ एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘जेबकतरों’ से सावधान रहें.

 

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये प्रति लीटर थी जबकि डीजल 98.42 रुपये में बिक रहा था. मुंबई में पेट्रोल ₹ 115.85 प्रति लीटर था जबकि डीजल ₹ 106.62 प्रति लीटर था. हाल के महीनों में, कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल देखा गया है. जिसकी वजह से हाल के हफ्तों में पेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतें आसमान छू गईं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed