September 11, 2025

ब्रह्माकुमारीज़ के रातीबड़ स्थित Peace Palce में पत्रकार सम्मान समारोह का शानदार समापन

0
brahmakumari
Updated on : 28 Feb 2022
BHOPAL: भोपाल  के रातीबड़ रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज के मेडिटेशन सेंटर , पीस पैलेस में “पत्रकारिता से परोपकारिता” विषय पर आयोजित कार्यक्रम के सफल आयोजन की सब तरफ चर्चा है। इस कार्यक्रम के ब्रह्मअतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो के जी सुरेश ने कहा कि पत्रकार का संवेदनशील होना ही परोपकार करने की गारंटी है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाठक ने कहा कि पत्रकारिता का मूल भाव ही परोपकारिता है।
आश्रम की संचालिका बीके संध्या बहन ने कहा कि मीडियाकर्मी खुद की शांति और कर्मयोग को सफल बनाने के लिए राजयोग मेडिटेशन को आत्मसात करे। बहन संध्या ने कहा कि आत्मा और परमात्मा का बंधन ही सत्य की परिभाषा है और ब्रह्महाकुमारिज राजयोग से जुड़कर  इस धरती को पवित और पवित्रतम  बनाया जा सकता है। राजयोग से ज्योति स्वरूप परमात्मा से जुड़कर लौकिक जगत और परलोक दोनो ही सुधारे जा सकते है।
इस अवसर पर बीके संध्या बहन ने  प्रो. के जी सुरेश सहित प्रदेश के कई जानेमाने  पत्रकारों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया।
सम्मानित हुए पत्रकारो में के डी शर्मा, प्रवाल सक्सेना, शाहिद कामिल, के एस शाइनी, अभिषेक खरे, सुनीलदत्त तिवारी, आरती शर्मा, डॉ नज़र महमूद, सुभाष श्रीवास्तव, महेंद्र विश्वकर्मा ,अभिषेक शर्मा , सुश्री स्मिता , अंशुमन खरे और वरिष्ठ फोटोग्राफर शरद श्रीवास्तव थे। पत्रकारों ने “पत्रकारिता से परोपकारिता ”  विषय पर अपने अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं Mplive News के संचालक अजय सिसोदिया जी को भी आश्रम की संचालिका बीके संध्या बहन द्वारा विशेष सम्मान दिया गया

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed