स्वर्णिम भारत बनाने में “आरोग्य का संकल्प” ही मूलमंत्र होगा — ब्रम्हाकुमारी अवधेश दीदी

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल, स्वास्थ्य
BHOPAL: आध्यत्म के साथ  स्वस्थ जीवन शैली ही आरोग्य का मूलमंत्र है और यही मूलमंत्र भारत को विश्व गुरु के सिंहासन तक ले जाएगा,,ब्रम्हाकुमारिज राजयोग विश्वविद्यालय में आयोजित डॉक्टर्स के सम्मान समारोह में अलग अलग विधा के विशेषज्ञों ने आरोग्य का मूलमंत्र विषय पर अपने अपने विचार रखे।
भारत सरकार के मिशन “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ के अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय पर बोलते हुए लीवर और पेट के विशेषज्ञ संजय कुमार ने कहा कि  फैटी लीवर  की अनदेखी  से दुनिया में बड़ी आबादी परेशान हो रही है।उन्होंने कहा की  कसरत और  व्यायाम से इस समस्या को दूर किया जा सकता है,,मशहूर पैथलॉजिस्ट डॉ रमेश माधव ने कहा कि अनियमित दिनचर्या और खानपान स्वास्थ्य को अस्वस्थ बना रहा है। योगाचार्य पवन गुरु ने कहा कि संतुलित और वैज्ञानिक तरीके से किया गया योगाभ्यास लंबे और स्वस्थ जीवन की गारंटी है। प्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर वी के जैन ने कहा कि सभी चिकित्सा पद्धतियों ने मानव जीवन को आसान बना दिया है लेकिन किसी भी तौर तरीकों से स्वस्थ रहना ही खुद का कल्याण करना हैं। इस मौके पर जिनका सम्मान किया गया उनमे आहार विशेषज्ञ डॉ अमिता सिंह, सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी, यूनानी दवा विशेषज्ञ डॉ रहमान ,म्यूज़िक थेरेपिस्ट दिलीप मणि, फिजीओ थेरेपिस्ट डॉ संदीप गौतम, अक्यूप्रेशर से डॉ रश्मि झा, फार्मा कंपनी से निरंजन मिश्रा, नेचुरोपैथी से डॉ अनुपम  मिश्रा, आयुर्वेद से डॉ दीपशिखा, परी होम केअर से डॉ डी डी सोनी और लायंस क्लब इंटरनेशनल से जे पी सिंह जोहर है। कार्यक्रम में मंच संचालन पूर्वा शर्मा त्रिवेदी और संयोजन अजय सिंह सिसोदिया ने किया।

Leave a Reply