Champions Trophy 2025: बदल सकता है भारत का कप्तान, क्या शुभमन गिल को मिलेगी टीम इंडिया की कमान?
Updated: Feb 28, 2025
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। उससे पहले भारतीय टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। ये मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। जिसकी बड़ी वजह सामने निकलकर आ रही है।
रोहित शर्मा को मिल सकता है आराम
पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके चलते न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच से रोहित को आराम दिया जा सकता है। बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में भी रोहित ने बल्लेबाजी नहीं की थी। बल्कि रोहित को हेड कोच गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था।
गिल कर सकते हैं कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा को अगले मैच से आराम दिया जाता है तो फिर शुभमन गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वनडे क्रिकेट में ये कप्तान के तौर पर गिल का पहला मैच हो सकता है। इससे पहले शुभमन गिल को टी20 टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए देखा गया है।
दूसरी तरफ एक सवाल ये भी है कि रोहित की जगह टीम में कौन लेगा? इसको लेकर ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का नाम सामने निकलकर आ रहा है। अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। वहीं, बुधवार को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जमकर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया था।
