September 13, 2025

चंद्रबाबू नायडू ने की 2029 की भविष्यवाणी, बताया किसकी बनेगी सरकार

0
chandrababu-naidu-predicts-nda

Updated on: Sep 13, 2025

2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव की भविष्यवाणी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अभी से कर दी है. उन्होंने बताया है कि किसकी सरकार 2029 में बनेगी. शुक्रवार को एन चंद्रबाबू नायडू ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) केंद्र में 2029 में लगातार चौथी बार सरकार बनाएगा. एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों से जीत मिल रही है.

चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि तीसरा चुनाव खत्म हो चुका है और चौथा चुनाव भी खत्म हो गया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को ही देश की जनता आशीर्वाद देगी. इसमें कोई भी संदेह नहीं है. भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए NDA की दोबारा सत्ता में वापसी आवश्यक है. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि पिछले 11 सालों में उन्होंने भारत को 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

अमरावती परियोजनाएं और 2028 का लक्ष्य

मुख्यमंत्री नायडू ने भरोसा जताया है कि अमरावती में शुरू की गई सभी परियोजनाएं अगले तीन सालों में पूरी कर ली जाएंगी. इनमें लगभग 50,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही बुनियादी ढांचा परियोजनाएं भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती का संपूर्ण आधारभूत ढांचा साल 2028 तक तैयार हो जाएगा. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरावती का उद्घाटन करेंगे और इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

NDA की सरकार बनाने में TDP की भूमिका

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली थीं. जो कि बहुमत से 32 सीटें कम थीं. उस समय चंद्रबाबू नायडू किंगमेकर की भूमिका में आ गए थे. चंद्रबाबू नायडु की पार्टी TDP ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी. TDP के एक नेता किंजरापु राम मोहन नायडू 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बने.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *