September 11, 2025

CM Shivraj Masterstroke: चुनाव से पहले शिवराज सरकार का मास्टरस्ट्रोक

0
sidhi-shivraj-singh-chouhan

LAST UPDATED : 

सीधी. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अप्रैल को सीधी जिले पुहंचे. उन्होंने यहां 445.42 करोड़ रुपये की लागत के 79 निमार्ण कार्यों का भूमिपूजन किया. उन्होंने 24.39 करोड़ रुपये की लागत के 39 कार्यों का लोकापर्ण भी किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 142 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत जमीन का मालिकाना हक भी दिया. उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर लोगों को प्लॉट सौंपा. उन्होंने हितग्राहियों के साथ बैठकर स्थानीय व्यंजनों का आनंद भी उठाया. इस दौरान यहां लाडली बहना योजना की गाड़ियां भी थीं. इन गाड़ियों के साथ चलते-चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाना भी गाया. उन्होंने कहा कि बाणभट्ट की धरा पर एक अलग ही आनंद है. उन्होंने मड़वास को तहसील बनाने, यहां पुलिस थाना और कॉलेज खोलने की भी घोषणा की.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सीधी जिले के गोतरा पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गरीब को जमीन का मालिक बनाएंगे. प्रदेश में कोई भी व्यक्ति घर बनाने के लिए जमीन के टुकड़े से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने सरकार की योजना गिनाते हुए कहा कि अभियान चलाकर 21 हजार एकड़ जमीन माफिया के चंगुल से मुक्त कराई है. यह जमीन गरीब परिवारों को बांटी जाएगी. गरीबों को गांवों में उपलब्ध शासकीय जमीन में पट्टे दिए जाएंगे. आवश्कता पड़ी तो जमीन खरीदकर भी पट्टों का वितरण करेंगे. उन्होंने जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र अंतगर्त ग्राम गोतरा में 142 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टों का वितरण उनके प्लाटों पर पहुंचकर किया.

बहनों के हाथ का बना खाया खाना
इसके अलावा सीएम ने हितग्राहियों के साथ दोपहर का भोजन भी किया. उन्होंने परंपरागत ढंग से बने स्थानीय व्यंजनों को बड़े चाव से खाय. सीएम शिवराज ने बहनों के हाथों से बने कोदो की खीर, मेझरी की खीर, रिकमच की सब्जी, कटहल की सब्जी, मऊहरी पूड़ी, महुआ के लड्डू, महुआ तिली मिक्स लाटा, मुनगा के पत्ते की पूड़ी एवं पराठे, मक्के की रोटी का बड़े चाव से स्वाद लिया. उन्होंने कहा कि बहनों के हाथ का भोजन कर आत्मा प्रसन्न हो जाती है.

इन व्यवस्थाओं के साथ लोगों की सौगात
उल्लेखनीय है कि भगवान बिरसा मुंडा नगर उत्तर टोला गोतरा में 142 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पट्टा ’10मी ग 6 मी’ साइज के प्लॉट लॉटरी के माध्यम से वितरित किए गए हैं. उक्त प्लॉट के लिए 6 मी चैड़ाई की मुख्य रोड एवं 4 मी चैड़ाई की सहायक रोड बनाई गई है. भगवान बिरसा मुंडा नगर में पीने के पानी के लिए बोर किए गए हैं, पार्क भी बनाया गया है. इसके साथ-साथ सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय, नाली, तालाब, प्राथमिक शाला इत्यादि का भी प्रावधान किया गया है. यह पट्टा वितरण एक कॉलोनी के रूप में विकसित कर प्लॉट बनाकर किया गया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed