October 27, 2025

Arjun Singh Statue: विंध्य का इंतजार खत्म! CM शिवराज करेंगे अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण

0
cm-shivraj-singh-chouhan-inaugurate-arjun-singh-statue

7 March 2023,

Arjun Singh Statue Inauguration: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के व्यापमं चौराहे (Vyapam Square) पर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण आज होने जा रहा है. इसी के साथ विंध्य क्षेत्र की जनता का इंतजार खत्म हो जाएगा. मूर्ती का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) करेंगे. कार्यक्रम शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा. इसी के साथ विंध्य के जनप्रतिनिधियों की मांग आज पूरी हो जाएगी. साथ ही मूर्ती को लेकर लंबे समय से चली आ रही राजनीति का भी पटाक्षेप हो जाएगा.

विंध्य के लोग हो रहे थे नाराज
विंध्य से निकलकर देश के कद्दावर नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा के अनावरण को लेकर लंबे समय से सियासत चली आ रही थी. कई बार कार्यक्रम प्लान होने के बाद टलता रहा. पहले प्रतिमा को टीटी नगर में स्थापित किया जाना था. लेकिन, विवाद के बाद इसे हटाकर व्यापमं चौराहे पर स्थापित किया गया था. यहां इसका अनावरण न होने के कारण रीवा, सतना, सीधी, सिगरौली के लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी.

नारायण त्रिपाठी लंबे समय से कर रहे थे मांग
सरकार और प्रशासन की ओर से कोई फैसला न होने के कारण 15 फरवरी को त्रिपाठी ने 4 मार्च से पहले अर्जुन सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी समय पर लोकार्पण नहीं हुआ तो शनिवार को नारायण त्रिपाठी समर्थकों के साथ प्रतिमा स्थल पर पहुंचे थे. हालांकि, यहां पहुंचे पर उन्हें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी दी गई. जिसके बाद उनकी नाराजगी कुछ कम हुई और उन्होंने मीडिया को पूरी जानकारी दी.

लंबे समय से चल रहा था विवाद
टीटी नगर चौराहे से चंद्रशेखर आजाद और पूर्व CM अर्जुन सिंह की प्रतिमा हटाने को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा है. एक साल पहले मूर्तियां हटा भी दी गईं थी. जिन्हें व्यापमं चौराहे पर रखा गया था. 11 अक्टूबर 2019 में कांग्रेस सरकार में अर्जुन सिंह की प्रतिमा नानके पेट्रोल पंप चौराहे पर स्थापित की गई. जहां चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा होने के कारण मामला हाईकोर्ट चला गया. इसके बाद प्रशासन ने मूर्ती को व्यापमं चौराहे पर शिफ्ट कर दिया था.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *