September 11, 2025

शिवराज ने कांग्रेस में फूट की वजहों का किया खुलासा

0
shivraj-chauhan-kamal-nath

Updated on: Feb 17, 2023

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान ने कांग्रेस को असहज कर दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत मुख्यमंत्री बने हैं. यही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस में फूट पड़ने की वजहों का खुलासा भी किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर पूरा चुनाव लड़ा और राज्य में सरकार बनाई, लेकिन सत्ता मिलते ही कांग्रेस सिंधिया को भूल गई और दादा को मुख्यमंत्री बना दिया.प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दादा ने ऐसे कुकर्म किए पूरा सूबा तबाही की तरफ चला गया और यही कारण था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होने का फैसला किया.

रीवा के चोरहटा में एयरपोर्ट के भूमिपूजन और महिला सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया और कहा कि वे उनकी ही बदौलत मुख्यमंत्री बने हैं. सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाकर चुनाव जीता. लेकिन बाद में मुख्यमंत्री दादा को बना दिया. दादा ने ऐसे कुकर्म किए कि पूरा प्रदेश पीछे चला गया. सूबे की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सिंधिया जी ने फैसला किया कि कांग्रेस और कमलनाथ को बाय-बाय करना चाहिए. इसी वजह से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ चलने का फैसला किया.

सिंधिया के बीजेपी से मनमुटाव की अटकलों पर शिवराज ने लगाया विराम

शिवराज ने कहा की विंध्य क्षेत्र ने तो मुझे सब कुछ दिया था लेकिन सिंधिया को चेहरा बनाने के कारण हमारी सीटें कुछ कम रह गईं. आज रीवा जिले की सभी 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा है. साथ ही विंध्य की 23 सीटों में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी. कांगेस के बड़े बड़े दिग्गज चुनाव हार गए थे.शिवराज सिंह चौहान के इन बयानों ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है जिनमें सिंधिया से भाजपा नेताओं के मनमुटाव के कयास लगाए जा रहे हैं. प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान बहम माना जा रहा है.

बता दें कि, बीते बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागर एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रीवा में चोरहटा हवाई पट्टी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. लगभग 239 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से इस एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 747 करोड़ 51 लाख के 32 विकास कार्यों का भी लोकार्पण और भूमिपूजन किया.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed