October 25, 2025

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड, 25 शहरों में शीतलहर का प्रकोप

0
cold-in-mp-weather-mplive.co.in

Madhya Pradesh ,Updated: December 31, 2018

बर्फीली हवाओं से भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के 25 से ज्यादा शहर शीतलहर की चपेट में हैं. 19 से ज्यादा शहरों में रात का तापमान चार डिग्री से नीचे पहुंच गया है. जहां कान्हा में जीरो डिग्री और बैतूल, अमरकंटक और बांधवगढ़ में 1 डिग्री पर पहुंचा तापमान वहीं बाकी शहरों का तापमान यूं दर्ज किया गया.

शहरों का तापमान
खजुराहो में तापमान 1डिग्री से
भोपाल का न्यूनतम तापमान 6.8डिग्री

मंडला का न्यूनतम तापमान 3.6डिग्री से
दमोह का न्यूनतम तापमान 2.6डिग्री से
रीवा का न्यूनतम तापमान 2.8डिग्री
राजगढ़ का न्यूनतम तापमान 4.2डिग्री
पचमढ़ी का न्यूनतम तापमान -2डिग्री से

इसके अलावा कोहरे के कारण ट्रेनें लेट चल रही हैं. ट्रेनें करीब 3 से 4 घंटें की देरी से चल रही हैं.
कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घंटे लेट
कामयानी एक्सप्रेस दो घंटे 54 मिनट लेट
गोरखपुर से लोकमान तिलक तक जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस 3 घंटे 52 मिनट लेट.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *