September 11, 2025

कांग्रेस को 2019-20 में मिला 139 करोड़ का चंदा, कपिल सिब्बल ने दिया सबसे बड़ा योगदान

0
congress-gets-donation-in-2019-20-mplive

दिल्ली , 05 फरवरी 2021,

कांग्रेस को 2019-20 में 139 करोड़ रुपये का चंदा मिला है. वहीं पार्टी फंड में सबसे बड़ा योगदान कपिल सिब्बल ने दिया है. उन्होंने तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इसके साथ ही वे पार्टी में चंदा देने वालों की सूची में सबसे ऊपर पहुंच गये हैं. वर्ष 2019-20 में कांग्रेस को मिले योगदान राशि की रिपोर्ट को निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक किया है. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आईटीसी और इससे जुड़ी कंपनियों ने 19 करोड़ रुपये का चंदा दिया है, जबकि प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 39 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच 1 लाख 8 हजार रुपये का योगदान दिया है. सोनिया गांधी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 54-54 हजार रुपये का चंदा दिया है.

दानदाताओं की सूची के अन्य सदस्यों में आनंद शर्मा ने 54 हजार, शशि थरूर ने 54 हजार, गुलाम नबी आजाद ने 54 हजार, मिलिंद देवड़ा ने 1 लाख और राजबब्बर ने  लाख 8 हजार रुपये का चंदा दिया है. वहीं दिलचस्प बात ये भी है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2019-20 के वित्तीय वर्ष में पार्टी को 54 हजार रुपये का दान दिया था.

बता दें कि कानून के तहत राजनीतिक पार्टियों के लिये जरूरी है, कि वे 20 हजार रुपये से अधिक चंदा देने वाले व्यक्तियों, कंपनियों इलेक्टोरल ट्रस्ट और संगठन के बारे में जानकारी दें. कांग्रेस पार्टी में दान देने वाली सूची पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने पिछले साल दिसंबर में ईसी में प्रस्तुत की थी. वहीं अपनी योगदान रिपोर्ट में बीएसपी ने कहा था कि उसे 20 हजार रुपये से अधिक का दान नहीं मिला है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed