September 11, 2025

MP BJP Candidate List: सिंधिया को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस का तंज

0
congress-jibe-at-bjp-for-not-giving-ticket-to-jyotiraditya-scindia

Updated at : 26 Sep 2023

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में आधे दर्जन सांसद और केंद्रीय मंत्री सहित कुल 39 नाम हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों के लिस्ट जारी करने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर सिंधिया पर तंज कसा है.

कांग्रेस ने उम्मीदवारों के लिस्ट पर तंज करते हुए कहा कि ‘बीजेपी ने सरपंच पद के लिए भी कुछ लोगों को रिजर्व रखा है. श्रीमंत से श्री अंत तक.’ पार्टी के बड़े और कद्दावर नेताओं को भी टिकट देने पर कांग्रेस ने एक अन्य पोस्ट में कहा, हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था. बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है.’ कांग्रेस बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. राजेश मिश्र के इस्तीफे को शेयर करते हुए कहा, दूसरी सूची आते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है.

बीजेपी ने 3 केंद्रीय मंत्रियों को दिया टिकट
बता दें, बीते सोमवार (25 सितंबर) को बीजेपी ने विधानसभा उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी लिस्ट में कुल 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट को मिलाकर बीजेपी मध्य प्रदेश के 230 सीटों में से 78 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. दूसरी लिस्ट बीजेपी ने उम्मीदवारों की लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम शामिल किये हैं. जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया हैं. इसके अलावा पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का एलान किया है.

टिकट मिलने पर कैलाश विजवर्गीय ने जताई हैरानी
उम्मीदवारों लिस्ट में अपना ना देखकर कैलाश विजवर्गीय ने हैरानी जताई है. उन्होंने मीडिया को दिये बयान में कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी ने मुझे इसको लेकर दिशा निर्देश दिये थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पार्टी के इस फैसले से मैं असमंजस में था, दूसरी लिस्ट जारी होने पर मैं हैरान रहा गया. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. टिकट मिलने पर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed