October 13, 2025

MP Politics: बीजेपी के सदस्यता अभियान को ओपन चैलेंज, युवाओं को राहुल गांधी से जोड़ रही कांग्रेस

0
congress-open-challenge-bjp-volunteer-campaign

Last Updated : 

भोपाल. मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को खुला चैलेंज दिया है. बीजेपी के बाद कांग्रेस भी अपने संगठन का विस्तार कर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में वॉलंटियर अभियान छेड़ दिया है. इसमें पार्टी खासकर उन लोगों को जोड़ेगी जो गैर-राजनीतिक हैं, सामान्य युवा हैं. पार्टी उन्हें पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी. पार्टी का कहना है कि ऐसे कई लोग हैं जो सरकार के खिलाफ आवाज उठाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को मौका देकर पार्टी को और मजबूत किया जाएगा. इससे प्रदेश-देश का लोकतंत्र भी मजबूत होगा.

गौरतलब है कि बीजेपी देशभर में सदस्य बनाने का अभियान चला रही है. प्रदेश भाजपा सदस्य बनाने के मामले में देश में नंबर वन बनने का टारगेट लेकर चल रही है. वहीं कांग्रेस अब वॉलेंटियर बनाने का अभियान शुरू कर रही है. पार्टी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आम लोगों से कांग्रेस से जुड़ने की अपील कर रही है. वीडियो में बताया जा रहा है की सच और अन्याय की लड़ाई में कांग्रेस का वॉलेंटियर बनकर राहुल गांधी के साथ जुड़ सकते हैं. इसके लिए युवाओं को www.withcongress.org पर आवेदन फॉर्म भरने को कहा गया है. कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि हमारे वॉलिंटियर्स सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएंगे.

कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं- बीजेपी

एमपी में देढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखने वाली मप्र भाजपा ने कांग्रेस के अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि उसके लिए कोई वॉलंटियर तैयार नहीं होगा. क्योंकि, उनका एजेंडा देश और राष्ट्र हित कभी नहीं रहा है. उन्होंने कोई विकास का काम नहीं किया. कांग्रेस की सच्चाई आज सबके सामने है. गौरतलब है की भाजपा और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर कार्यकर्ता बनाने का अभियान चला रहे हैं. एक सदस्य बना रहा तो दूसरा वॉलंटियर. भाजपा से लड़ने कांग्रेस भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहुल गांधी से जोड़ने में जुटी हुई है. एमपी कांग्रेस के नेता आगामी चुनावों से पहले प्रदेश में पार्टी विचारधारा को घर-घर पहुंचाने की बात कह रहे हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *