October 25, 2025

ब्रिटेन में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में 45 हजार केस, स्कूल खुलते ही अचानक बढ़े मामले

0
corona-blast-britain

LAST UPDATED : 

लंदन. तेजी से वैक्सीनेशन के बाद भी ब्रिटेन (Britain) में कोरोना संक्रमण (COVID-19) पैर पसार रहा है. यहां गुरुवार को 45 हजार (45,000 daily coronavirus cases) सामने आ गए. इनमें सबसे बड़ी संख्या बच्चों की हैं. आधिकारिक बयान के मुताबिक, गुरुवार को 45066 लोग संक्रमित मिले. ये 20 जुलाई के बाद सबसे ज्यादा हैं. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि ब्रिटेन में स्कूल भी खुल चुके हैं और माना जा रहा है कि इसी वजह से केस के मामलों में तेजी आई है.

 

वैक्सीन के चलते पहली की लहरों की तुलना में यह संख्या कम नजर आ रही है. बीते कुछ सप्ताहों में कोरोना से मरने वालों की संख्या स्थिर रही है. लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मौत के मामलों में इजाफा हो सकता है. गुरुवार को ब्रिटेन में 157 मौतें (157 virus-related deaths) हुई है. ब्रिटेन में अब तक 1.38 लाख लोग महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. यह यूरोप में रूस के बाद दूसरे नंबर पर है. ब्रिटेन में अब तक कोरोना के 8,317,439 मामले सामने आ चुके हैं. यहां अब तक 6,802,672 लोग ठीक हो चुके हैं. यहां 1,376,530 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 37,043 लोग ठीक हो चुके हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *