September 11, 2025

कोरोना के पॉजिटिविटी रेट और मौत के आंकड़े में बड़ी गिरावट

0
coronavirus-in-india-decreased-mplive

LAST UPDATED: OCTOBER 25, 2020,

नई दिल्ली. भारत कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus in India) से धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब थोड़ा उबरता दिख रहा है. कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Data) पिछले 24 घंटे के आंकड़े तो यही बानगी देते हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 50129 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा इस दौरान 578 मरीजों की मौत हुई है.

इस ताज़ा आंकड़े के साथ देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 78, 64, 811 हो गई है. हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से 90 फीसदी लोग कोरोना से उबर चुके हैं, यानी फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 6,68,154 रह गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 11,40,905 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिनमें से 50,129 लोग संक्रमित पाए गए. इस दौरान भारत में पॉजिटिवीटी रेट 4.3 फीसदी रही, जो कि WHO के एच्छिक मानक 5 फीसदी से भी कम है. वहीं भारत में कोरोना संक्रमितों के उबरने की दर 90 फीसदी पहुंच गई, जबकि विश्व में यह दर 73.5 फीसदी है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed