कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जगी उम्मीद, अमेरिका में आज से शुरू होगा टीके का ट्रायल
A researcher at Protein Sciences moves a vial in a lab, Thursday, March 12, 2020, in Meriden, Conn. The biotech company is currently researching a vaccine for COVID-19. For most people, the new coronavirus causes only mild or moderate symptoms, such as fever and cough. For some, especially older adults and people with existing health problems, it can cause more severe illness, including pneumonia. The vast majority of people recover from the new virus. (AP Photo/Jessica Hill)
LAST UPDATED: MARCH 16, 2020,
वॉशिंगटन. दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी (Pandemic) घोषित कर चुकी है. दुनिया भर के वैज्ञानिक इसके इलाज के लिए टीके बनाने में जुटे हैं, क्योंकि टीका ही कोविड 19 (COVID-19) का अंतिम इलाज है. इस बीच अमेरिका से एक अच्छी खबर आ रही है, जहां टीके का नैदानिक परीक्षण शुरू हो जा रहा है.
अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि परीक्षण के पहले प्रतिभागी को सोमवार को प्रायोगिक टीका दिया जाएगा. परीक्षण के बारे में सार्वजनिक तौर पर फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है.
अधिकारी ने कहा कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ इस ट्रायल को फंड कर रहा है, जो सिएटल के कैंसर परमानेंट वाशिंगटन हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट में हो रहा है. सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संभावित वैक्सीन को पूरी तरह से मान्य करने में एक साल से 18 महीने तक का समय लगेगा.
यह ट्रायल 45 युवा वॉलंटियर्स के साथ शुरू होगा, जिन्हें एनआईएच और मॉर्डर्ना इंक के संयुक्त प्रयासों से विकसित टीके लगाए जाएंगे. हालांकि प्रत्येक प्रतिभागी को अलग-अलग मात्रा में सुई लगाई जाएगी. इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कोई भी प्रतिभागी इससे संक्रमित होगा, क्योंकि इस टीके में वायरस नहीं है. इस परीक्षण का लक्ष्य सिर्फ यह जांचना है कि टीकों को कोई चिंताजनक दुष्प्रभाव न हो और फिर इस आधार पर बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जा सके. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच विश्व भर के दर्जनों शोध संगठन टीका विकसित करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं.
न्यूयॉर्क में सभी स्कूल बंद
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर न्यूयॉर्क में सोमवार से सभी स्कूल बंद रहेंगे, जिससे करीब 11 लाख बच्चों को घर बैठना पड़ेगा. शहर के मेयर बिल डी ब्लाजियो ने घोषणा की कि कम से कम 20 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे और संभवत: स्कूलों का यह वार्षिक सत्र पूरा होने तक भी वे बंद रह सकते हैं. इससे शहर के करीब 1,900 निजी स्कूल भी प्रभावित होंगे. कई निजी स्कूल पहले से भी बंद हैं. गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने पहले ही स्कूलों के बंद होने की घोषणा कर दी थी लेकिन तब ये स्कूल मंगलवार से बंद होने वाले थे.
इस बीच एक खबर के अनुसार मेयर बिल डी ब्लाजियो ने शहर में रेस्तरां और बार बंद रखने की घोषणा भी की है. वहां केवल सामान घर ले जाने की सुविधा जारी रहेगी. लोग बार या रेस्तरां में बैठ नहीं सकेंगे. ब्लासियो ने एक बयान में कहा, ‘मैं रेस्तरां, बार और कैफे से केवल सामान घर ले जाने की सुविधा होने के संबंध में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा.’ (एजेंसी इनपुट के साथ)
First published: March 16, 2020
