September 11, 2025

MP News: दीक्षा गुप्ता ने मेहंदी से बनाई अद्भूत पेटिंग, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

0
diksha-gupta-guinness-world-record

Updated at : 24 Jun 2024

Guinness Book of World Record: मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली दीक्षा गुप्ता ने अपनी कलाकारी की बदौलत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. दीक्षा गुप्ता ने मेहंदी से भगवात तिरूपति बालाजी की सबसे बड़ी पेटिंग बनाई है. जिसको लेकर उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. अपनी इस उपलब्धि पर दीक्षा गुप्ता ने कहा कि ये उपलब्धि पाने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा. क्योंकि उसे लेवल का सोचना और कर के दिखाना दोनों में बहुत अंतर होता है. ये मैंने कही से सीखा नहीं है ये भगवान का दिया हुआ एक उपहार है.

‘मैंने दुनियां से कुछ हटकर करने के लिए सोचा’
दीक्षा गुप्ता ने आगे कहा कि पहले मैं सिर्फ हाथों में मेहंदी लगाती थी, इसके बाद जब लॉकडाउन लगा 2020 में तो मैंने आपदा को अवसर बनाने की सोची और पेटिंग करना शुरू किया. क्योंकि पेटिंग तो पेटिंग ब्रश और कलर से हर कोई कर लेता है लेकिन कई राज्यों में कई तरह की चित्रकारी होती है. तो मैंने दुनियां से कुछ हटकर करने के लिए सोचा.

‘कला किसी प्लेटफॉर्म का मोहताज नहीं होती’
दीक्षा गुप्ता ने कहा मुझे धीरूभाई अंबानी की एक सोच सबसे अच्छी लगती है कि सबसे पहले सोचो और सबसे हटके सोचो. मैंने भी सबसे हटके सोचा और मेहंदी से पेटिंग बनाना शुरू किया. जो लोग छोटे शहरों में रहकर सोचते है कि उन्हें बड़े शहरों में जाकर नाम कमाएंगे क्योंकि छोटे शहरों में हुनर की कोई कदर नहीं है मैं उन लोगों को बताना चाहती हूं कि कला कोई किसी प्लेटफॉर्म का मोहताज नहीं होती. हम छोटे ही शहर में रहकर बहुत कुछ कर सकते है यदि हमारे अंदर वो जज्बा है तो.

बता दें कि दीक्षा गुप्ता का नाम इससे पहले इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज़ हो चुका है. दीक्षा गुप्ता ने मेहंदी से 9 फीट लंबे और 6 फीट चौड़े तिरुपति बालाजी की पेंटिंग बनाई. जो अपने आप में बिल्कुल अद्भूत और अनोखी दिखाई देती है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed