ट्रंप-जेलेंस्की की हो रही थी बहस, वायरल हो रही ये महिला, कौन है ये?
राष्ट्रपतियों के बीच हो रही बातचीत जब बहस में बदल गई तो ओक्साना मार्करोवा ने अपना सिर पकड़ लिया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया समेत पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. तस्वीर को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि बातचीत का बहस में बदलना यूक्रेन के लिए कितना बड़ा झटका है. मार्करोवा इसको भलीभाति समझती हैं.
मार्करोवा की तस्वीर की चर्चा चारों ओर
मार्करोवा को बहस के दौरान परेशान और तनाव में सिर हिला रही हैं. ये तस्वीर उस समय की है. जब ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तल्ख बहस हो रही थी. सीजफायर पर सहमति की बात कही जा रही थी. जेलेंस्की भी अपनी बात मजबूती से रख रहे थे. लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति जिस तरह से उन्हें झाड़ रहे थे. उसके बाद राजदूत से सामने सिर पकड़ने के अलावा कोई चारा नजर नहीं आया. मार्करोवा के एक हाथ में पेन है और उसी हाथ से उन्होंने अपना सिर पकड़ रखा है.
US में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्करोवा
राष्ट्रपतियों के बीच इस तरह की बातों को बेहद गंभीरता से समझने वाले राजनयिक यह जानते हैं, और समझते हैं कि इसके आने वाले समय में क्या परिणाम हो सकते हैं. अकेले एक देश को ही नहीं बल्कि दोनों देशों को इसके परिणाम भुगतने होंगे.
किन मुद्दों पर हुई थी ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात? जिसमें हो गई बहस
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकत में हस इतनी बढ़ गई कि ट्रंप ने जेलेंस्की को खुली धमकी दे दी. उन्होंने कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू. ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि अगर ये युद्ध नहीं रोका गया तो तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.
जेलेंस्की और ट्रंप के बीच मुलाकात मिनरल्स को लेकर डील थी, लेकिन यह डील कैंसिल हो गई. यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मैटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने के लिए राजी था. इस डील के बदले अमेरिका ने यूक्रेन के री-डेवलपमेंट में मदद करने की बात कही थी.
ट्रंप 1 महीने से यूक्रेन पर दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे. ऐसा न होने पर अमेरिकी फंडिंग रोकने की धमकी दी थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच मुलाकात हुई, इस दौरान बहस और तीखी नोकझोंक देखने को मिली.
