चारधाम यात्रा पर बड़ी खबर, नॉन स्टाप दौड़ेगी आपकी गाड़ी

अप्रैल 18, 2025 ,
नई दिल्ली. चारधाम यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही कम समय में सफर पूरा किया जा सकेगा. ऑल वेदर रोड पर आ रही बड़ी बाधा पार हो गयी है. अब जल्द ही इस रोड का काम पूरा किया जा सकेगा. इस रोड की एक प्रमुख बाधा सिलक्यारा टनल थी, जिसकी खुदाई का काम पूरा हो चुका है. अब इनमें सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा.
सड़क परिवहन मंत्रालय चारधाम यात्रा को पूरे साल चालू रखने के लिए 825 किमी. लंबी ऑल वेदर चारधाम रोड बना रहा है. इसका 53 पैकेजों में काम दिया गया है. इसमें से 683 किलोमीटर की कुल से ज्यादा लंबाई वाले 43 से अधिक पैकेज को मंजूरी दी गई है. इसी के तहत सिलक्यारा टनल की खुदाई का काम पूरा किया गया है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार सिलक्यारा टलन की लंबाई 4.5 किमी. है. इसे बनाने में अनुमानित खर्च 1383 करोड़ रुपये है. 1000 से अधिक मजदूर इसका काम जल्द पूरा करने के लिए दिनरात काम में जुटे हैं. इसे पूरा करने के लिए 2026 की डेडलाइन तय कर दी गयी है. इस टनल की खुदाई करना बड़ा चैलेंज था.
सबसे ज्यादा फायदा इन यात्रियों को
चारधाम यात्रा में केदार, बद्री, गंगोत्री और यमुनोत्री आते हैं, इस टनल के बनने के बाद चारों धामों की यात्रा सुगम होने वाली है लेकिन सबसे ज्यादा गंगोत्री से यमुनोत्री की ओर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा. उन्हें बेहतर कनेक्टीविटी मिल सकेगी और पूरे सफर में करीब एक घंटे का समय बचेगा और सुविधाजनक यात्रा होगी.
2016 में शुरू हुआ था काम
चारधाम ऑल वेदर रोड निर्माण का दिसंबर 2016 में शुरू हुआ था. इसका काम पहले उन हिस्सों में शुरू किया जा रहा है, जहां जाम अधिक लगता है. जिससे श्रद्धालुओं का आना जाना आसान हो जाए. मौजूदा समय बारिश और सर्दियों में इस रोड पर आवागमन बंद हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण किया जा रहा है.
रोड बनने के बाद ऋषिकेश से तीन घंटे तक की होगी बचत
तीर्थ स्थान दूरी समय अभी पूरा होने के बाद
यमुनोत्री 248 किमी साढ़े 8 घंटे 6 घंटे
गंगोत्री 266 किमी 9 घंटे 6 घंटे
केदारनाथ 216 7 घंटे साढ़े 5 घंटे
बद्रीनाथ 297 10 घंटे 7 घंटे