October 24, 2025

शिवराज सरकार की पहल, अब कार्यक्रमों से पहले होगी ‘बेटियों की पूजा’

0
govt-programmes-to-start-with-worship-of-daughters-in-madhya-pradesh-mplive

Updated: 25 दिसम्बर, 2020 ,

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब सभी सरकारी कार्यक्रम ‘बेटियों की पूजा’ के साथ शुरू होंगे. गुरुवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने चार महीने पहले इस पहल की घोषणा की थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है. CM चौहान ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि राज्य के सभी सरकारी कार्यक्रम ‘बेटियों की पूजा’ के साथ शुरू होंगे.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यक्रमों को इसी तरह शुरू करने का फैसला किया है. MP सामान्य प्रशासन के उपसचिव डीके नागेंद्र ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 15 अगस्त, 2020 के घोषणा के संदर्भ में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं.

इसमें कहा गया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए अपने अधीनस्थों को भी इस संबंध में सूचित करें. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद लड़कियों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया था, इसमें ‘लाडली लक्ष्मी योजना’ और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ भी शामिल है. लाडली योजना का कई अन्य राज्यों ने भी अनुसरण किया.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *