September 11, 2025

प्रग्नानंदा ने विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराया, विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर बने नंबर-1

0
grandmaster-r-praggnanandhaa-becomes-top-ranked-indian-chess-player

Updated: 17 जनवरी, 2024

R Praggnanandhaa: टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को चौथे राउंड में हराने के बाद प्रग्नानंदा ने लाइव रेटिंग में विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर नंबर-1 भारतीय ग्रैंड मास्टर बन गए हैं और प्रग्नानंदा ने पिछले साल भी इसी इवेंट में डिंग को हराया था. प्रग्नानंदा ने टाटा स्टील मास्टर्स 2023 के चौथे दौर में विश्व चैंपियन को हराया. प्रग्नानंदा ने जीएम डिंग लिरेन को हराने के लिए काले मोहरों के साथ शानदार खेल खेला. इस जीत के साथ प्रग्नानंदा अब विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराने वाले दूसरे भारतीय हैं.

प्रग्नानंदा की जीत पर गौतम अदाणी ने दी बधाई 

प्रग्नानंदा की जीत पर एक्स पर पोस्ट करते हुए अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने लिखा ‘आपकी उपलब्धि पर बेहद गर्व है प्रग्नानंदा. मौजूदा विश्व चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर भारत का टॉप रेटेड खिलाड़ी बनना आश्चर्यजनक क्षण था, यह वास्तव में हमारे राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है.’

2023 में, वह विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए और विश्वनाथन आनंद के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने. साल 2022 में प्रग्नानंदा ने मैग्नस कार्लसन को कई बार हराकर शतरंज की दुनिया में सुर्खियां बटोरीं. चेन्नई स्थित प्रगनानंद, जो गणित से प्यार करते हैं और टीवी देखकर या तमिल संगीत सुनकर आराम करते हैं, उन्होनें 2023 में हांग्जो एशियाई खेलों में रजत पदक भी जीता था.

टाटा स्टील मास्टर्स इवेंट में इस जीत की बदौलत प्रग्नानंदा पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद से आगे निकल गए और 2748.3 की रेटिंग के साथ FIDE की लाइव रेटिंग में देश के शीर्ष रैंक वाले शतरंज खिलाड़ी बन गए. जबकि आनंद 2748 पर हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed