September 11, 2025

Haldwani Violence Live: पूरे उत्तराखंड में अलर्ट, DM बोलीं- सभी को दिया था नोटिस, CM बोले- करेंगे सख्त कार्रवाई

0
haldwani-violence-news

Updated: 09 Feb 2024

हल्द्वानीः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में फैली हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अपडेट ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि एक-एक दंगाइयों की पहचान की जा रही है और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. बता दें कि गुरुवार की शाम को हुई हिंसा में कुल 2 लोगों की मौत हो गई और वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए. अब शहर में तनाव का माहौल है, जिसके चलते कर्फ्यू लगाया गया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दंगाइयों और उपद्रवियों के विरुद्ध करेंगे कठोरतम कार्रवाई हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई घटना के संबंध में शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. पुलिस को अराजक तत्वों से सख़्ती से निपटने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं. आगजनी पथराव करने वाले एक-एक दंगाई की पहचान की जा रही है, सौहार्द और शांति बिगाड़ने वाले किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जायेगा. हल्द्वानी की सम्मानित जनता से अनुरोध है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करें.’

बता दें कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को नगर निगम ने ‘‘अवैध’’ रूप से निर्मित मदरसा एवं मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना में 60 लोग घायल हुए हैं. घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम (अनुमंडलाधिकारी) भी शामिल हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed