September 11, 2025

हनुमान भक्‍त मुस्लिम शख्‍स और बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर की अटूट है दोस्‍ती

0
bageshwar

Last Updated :January 17, 2023,

छतरपुर स्थित बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री इन दिनों चर्चा में हैं. वह नागपुर में श्रीराम कथा के साथ ही अपना दिव्‍य चमत्‍कारी दरबार लगाया था. नागपुर की एक संस्‍था ‘अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति’ ने उन्‍हें कथित तौर पर चुनौती दी थी. बताया जाता है कि पीठाधीश्‍वर का कार्यक्रम 13 जनवरी को संपन्‍न होना था, लेकिन उन्‍होंने 11 जनवरी को ही समाप्ति की घोषणा कर दी. हालांकि, पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने इसे सिरे से खारिज किया है. इस बीच, बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के एक मुस्लिम दोस्‍त सामने आए हैं.

बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के मुस्लिम दोस्‍त का नाम शेख मुबारक है. वह बालाजी और भगवान हनुमान के भक्‍त हैं. वह घंटा बजाने के बाद मंदिर में प्रवेश करते हैं और पूरे विध‍ि-विधान के साथ पूजा-पाठ करते हैं.

बताया जाता है कि शेख मुबारक और बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर की दोस्‍ती उस वक्‍त से है जब पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री गुमनामी में जीवन व्‍यतीत कर रहे थे. वह इतने लोकप्रिय नहीं थे, जितना की आज हैं.

शेख मुबारक हनुमान भक्‍त होने के साथ ही भागवत कथा भी करवाते हैं. भक्ति में लीन रहने वाले शेख मुबारक भजन-कीर्तन भी करते हैं. शेख मुबारक जब भी मंदिर जाते हैं तो घंटा बजाकर भगवान की पूजा अर्चना करते हैं. आसपास के इलाकों में उनकी काफी चर्चा होती है.

बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर का मुस्लिम दोस्‍त आज भले ही गरीब है, लेकिन देश और दुनिया में मशहूर हो चुके कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री का शेख मुबारक ने ऐसे समय में साथ दिया था, जब उन्‍हें कोई नहीं जानता था. लोग इन दोनों की दोस्‍ती की मिसाल देते हैं. लोकप्रिय होने के बाद भी बागेश्‍वर धाम के पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री अपने दोस्‍त शेख मुबारक को नहीं भूले हैं.

कथावाचक और सनातन धर्म का पुरजोर समर्थन करने वाले बागेश्वर धाम के महाराज का एक ऐसा मुस्लिम दोस्त है, जिसका गुणगान व्यास गद्दी से खुद महाराज करते हों, इसकी कल्‍पना करना भी लोगों के लिए मुश्किल है. इस दोस्ती की भगवान कृष्‍ण और सुदामा की दोस्‍ती से तुलना की जाने लगी है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed