September 12, 2025

“हर हर शंभु” फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पण्डा ने भोपाल मे बांधा समा

0
har har shambhu

updated on 20 feb 2023,

भोपाल: जय मां अम्बे सेवा समिति के संरक्षक श्री पीसी शर्मा के द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।

समिति के अध्यक्षा श्रीमती रूपाली शिवी शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री शिवी पीसी शर्मा जी द्वारा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर हर शंभू भजन कार्यक्रम का आयोजन नेहरू नगर चौराहा ,कोटरा सुल्तानाबाद में हुआ। जिसमें कलाकार “हर हर शंभु फेम भजन गायिका अभिलिप्सा पण्डा ने अपनी गायन प्रस्तुति से समा बांध दिया ।

हर हर शंभू गाने पर पूरा भोपाल झूम उठा।  प्रतिष्ठित महिला खिलाडियों को विभिन्न खेलों एवं कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला खिलाडियों की  समिति द्वारा सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश का जाना माना आरवीएम डांस टूप के द्वारा भक्तिमय नृत्य प्रस्तुति दी गयी एवं जबलपुर के प्रसिद्ध म्यूजिकल बैण्ड लक्ष्मीकांत प्यारे लाल अवार्ड द्वारा सम्मानित सागर बेन जी का संगीत संयोजन हुआ।

मध्यप्रदेश की जाने मानी भजन गायिका गायत्री मेहरा जी ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी एवं कार्यक्रम की मुख्य अथिति अमृता सिंह जी , पूज्य गुरुदेव सुदेश सैंडिल्य जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी जी,महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ,जिला महिला अध्यक्ष संतोष कसना जी, पार्षद गुड्डू चौहान जी,पार्षद वीनू मोनू सक्सेना जी पार्षद देवांशु कंसाना जी, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed