October 27, 2025

नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक पांड्या की जिंदगी में आया नया प्यार, इस सिंगर को कर रहे डेट!

0
hardik-pandya-dating-british-singer-jasmin-walia

अगस्त 14, 2024,

नई दिल्ली: नताशा स्कानकोविक से अलग होने के बाद से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को लेकर अलग अलग तरह की खबरें आ रही हैं. एक पार्टी में उन्होंने अनन्या पांडे के साथ डांस कर लिया तो कहा जाने लगा कि शायद नजदीकियां बढ़ रही हैं. अब हार्दिक का नाम एक ब्रिटिश सिंगर के साथ जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि हार्दिक ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं. दरअस हाल में हार्दिक ने अपनी ग्रीस वेकेशन से एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो में वो एक स्विमिंग पूल के आगे नजर आ रहे हैं. हार्दिक के इस वेकेशन वीडियो की वजह से उनकी और ब्रिटिश सिंगर की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं.

क्यों उड़ी अफेयर की अफवाह ?

ये अफेयर की ताजा खबर इसलिए वायरल हुई क्योंकि हार्दिक का वीडियो सामने आने से दो दिन पहले जैस्मिन ने भी ग्रीस के अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं. इन तस्वीरों में जैस्मिन उसी पूल के पास खड़ी नजर आ रही हैं जहां हार्दिक थे.  इन दोनों के मैचिंग बैग्राउंड की वजह से सोशल मीडिया पर लोग ये कयास लगाने लगे कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है.

कमाल देखिए कि जैस्मिन ने हार्दिक की पोस्ट को लाइक भी किया था. इसके अलावा हार्दिक ने उनकी बिकिनी वाली पोस्ट पर रिएक्ट तो नहीं किया लेकिन उससे पहले की कई पोस्ट लाइक की हैं. अब सोशल मीडिया पर चल रहे इस पोस्ट लाइक के गेम की वजह से भी लोगों की नजरें इन पर हैं. ये तो समय आने पर ही पता चलेगा कि इन खबरों में सच्चाई कितनी है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *