September 11, 2025

सिंधिया की यात्रा के लिए BJP के झंडे के रंग में रंगा गया घोड़ा, NGO की शिकायत पर अब मालिक को ढूंढ रही पुलिस

0
horse-was-painted-in-bjp-flag-colors-for-jyotiraditya-scindia-jan-ashirwad-yatra

Updated : 22 Aug 2021

इंदौरः केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की “जन आशीर्वाद यात्रा” के लिए इंदौर में एक घोड़े को बीजेपी के झंडे के रंग में रंगे जाने के खिलाफ पशु क्रूरता की शिकायत पर पुलिस घोड़े के मालिक की तलाश कर रही है. चश्मदीदों ने बताया कि शहर में गुरुवार को सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में एक घोड़े को बीजेपी के झंडे के रंग में रंगकर शामिल किया गया था. इस घोड़े के शरीर पर अंग्रेजी में “बीजेपी” लिखा गया था और उसकी खाल पर पार्टी का चुनाव चिह्न कमल का फूल भी रंगों से उकेरा गया था.

 

चश्मदीदों के मुताबिक यह घोड़ा सिंधिया की यात्रा में उनके “रथ” (विशेष रूप से तैयार चारपहिया वाहन) के आस-पास चल रहा था. अधिकारियों ने बताया कि इस घोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था “पीपुल फॉर एनिमल्स” की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने संयोगितागंज पुलिस थाने को शिकायत कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. गौरतलब है कि भाजपा सांसद मेनका गांधी इस संस्था की प्रमुख हैं.

 

अभी एफआईआर दर्ज नहीं, घोड़े के मालिक की तलाश
संयोगितागंज थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने शनिवार को कहा, “हम पीपुल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर जांच कर कर रहे हैं. वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए संबंधित घोड़े के मालिक की तलाश की जा रही है” उन्होंने बताया कि घोडे़ पर क्रूरता की शिकायत को लेकर अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

 

नवनियुक्त केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल के आम लोगों तक पहुंचने के लिए मंगलवार से “जन आशीर्वाद यात्रा” शुरू की थी. उनकी यह तीन दिवसीय यात्रा गुरुवार को इंदौर में समाप्त हुई.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed