October 12, 2025

भारत की सबसे अमीर हीरोइन के पति, जो हैं 4171 करोड़ की मल्टीनेशनल कंपनी के CEO

0
husband-of-india-richest-actress-who-is-the-ceo-of-a-multinational-company

अप्रैल 27, 2025

नई दिल्ली:इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चल रहा है और स्टेडियम खचाखच फैंस से भरे हुए हैं. क्रिकेट का फीवर पूरे देश पर छाया हुआ है, लेकिन एक आदमी जो रडार से छुपा रहता हैं और आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला के पति और कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर जय मेहता के बारे में, जो लाइमलाइट और स्टारडम से तो दूर रहते हैं, लेकिन उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल किसी सुपरस्टार से कम नहीं हैं. 4171 करोड़ की मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ जय मेहता की लाइफस्टाइल कैसी है आइए आपको दिखाएं.

कौन है जूही चावला के पति जय मेहता

जय मेहता बिजनेस की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. वह द मेहता ग्रुप के अध्यक्ष हैं. इस कंपनी की देश-विदेश में कई सारी ब्रांचेस हैं. जय मेहता की कंपनी सीमेंट, बिल्डिंग मटेरियल, कपड़ा से लेकर इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करती हैं. उनकी कंपनी की नेटवर्थ 5000 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा हैं. मुंबई के अलावा जय मेहता की कंपनी अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका में हैं, जिसमें 15000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. जय मेहता को यह बिजनेस अपने दादा-नाना कालिदास मेहता से विरासत में मिला हैं, जिसकी शुरुआत 20वीं सदी में हुई थी. इसके बाद जय मेहता ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, उसके बाद आईएमडी स्विट्जरलैंड से एमबीए किया और फिर अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाया.

शाहरुख खान के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक हैं जय मेहता

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर शाहरुख खान के साथ जय मेहता को-ओनर हैं. जूही चावला भी इसमें को-ओनर है और अक्सर शाहरुख के साथ जूही चावला और जय मेहता अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हाल ही में हुरुन की लिस्ट सामने आई थी. जिसमें जूही चावला का नाम सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में है. उनकी नेटवर्थ 4600 करोड़ है.

गुलाब भेज कर अपना प्यार जताते थे जय मेहता

जय मेहता और जूही चावला की लव स्टोरी बेहद ही रोमांटिक हैं, जय उन्हें दिल ही दिल चाहते थे. दोनों की मुलाकात राकेश रोशन के थ्रू एक फिल्म सेट पर हुई थी. जूही से पहले जय की शादी सुजाता बिड़ला से हुई थी, जिनकी 1990 में एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. जय मेहता की वाइफ की डेथ के बाद दोनों दोस्त बनें. जय उन्हें मन ही मन चाहते थे और हर दिन गुलाब भेजते थे, जूही भी उन्हें चाहने लगी थीं, लेकिन उस समय वह करियर के पीक पर थीं, इसलिए दोनों ने अपने रिश्ते को उजागर नहीं किया. दिसंबर 1995 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली.

लाइमलाइट से दूर रहते हैं जूही और जय के बच्चे

बता दें कि जय मेहता और जूही चावला ने 2001 में अपनी बेटी जाह्नवी को जन्म दिया. इसके बाद 2003 में उनके बेटे अर्जुन का जन्म हुआ. वह अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. हालांकि, आईपीएल ऑक्शन में उनकी बेटी जाह्नवी सुहाना और आर्यन खान के साथ नजर आई थीं. वह बिल्कुल अपनी मां की तरह ही खूबसूरत और प्यारी लगती हैं. बता दें कि जूही अपने परिवार के साथ मुंबई के मालाबार हिल्स इलाके में रहती हैं, जहां से मरीन ड्राइव और अरेबियन सी का खूबसूरत व्यू दिखता है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *